एक्सप्लोरर
Advertisement
NDA की बैठक में नहीं जाएगी शिवसेना, संजय राउत ने कहा- कोई निमंत्रण नहीं आया है
शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनडीए की बैठक को लेकर कहा कि शिवसेना को एनडीए बैठक का कोई निमंत्रण नहीं आया है, शिवसेना एनडीए की बैठक में नहीं जाएगी.
मुंबई: संसद के 18 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को दिल्ली में होने वाली एनडीए घटक दलों की बैठक में शिवसेना भाग नहीं लेगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ''शिवसेना को एनडीए बैठक का कोई निमंत्रण नहीं आया है, शिवसेना एनडीए की बैठक में नहीं जाएगी. शिवसेना एनडीए से बाहर निकलेगी ये बस अब औपचारिकता बाकी है.''
साथ ही राउत ने कहा कि एनडीए का कोई मलिक नहीं है. शिवसेना अकाली दल एनडीए के संस्थापक हैं. अब के जो सूत्रधार हैं, वो तब नहीं थे.'' शिवसेना के एक अन्य सांसद ने कहा कि जब एनडीए सदस्य बैठक कर रहे होंगे, उस समय पार्टी रविवार को बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देगी. सांसद ने पूछा, ‘‘फिर कैसे हम उस बैठक में शामिल हो पाएंगे?
बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी-शिवसेना के रिश्तों में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर लंबी खींचतान चली. जिसके बाद 11 नवंबर को शिवसेना के कोटे से मंत्री रहे अरविंद सावंत ने पद से इस्तीफा दे दिया. अब शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. तीनों दलों ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) का एक मसौदा तैयार किया है.
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद इस पद के लिए होने जा रहा है चुनाव, जानें किसका पलड़ा है भारी
शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए बीजेपी का समर्थन करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया और 12 नवम्बर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. शिवसेना ने 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीती थी. बीजेपी ने 288 सदस्यीय सदन में सबसे अधिक 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
शिवसेना की मांग थी कि मुख्यमंत्री पद और अन्य विभागों का एक समान आवंटन हो और इसके लिए बीजेपी तैयार नहीं थी. हालांकि बीजेपी और शिवसेना दोनों ने गठबंधन तोड़ने की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है.
संजय राउत ने ट्वीट में ‘नये मौसम’ का किया जिक्र, सियासी गलियों में हलचल तेज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement