नई दिल्ली: शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आज के समय में जो सच बोलता है उसे गद्दार और देशद्रोही कह दिया जाता है, मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है. संजय राउत ने कहा, ''हमारे सदस्य संजय सिंह, शशि थरूर और पत्रकारों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.''


राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कानून की किताब से आईपीसी की धाराएं खत्म करके, एक ही धारा कर दी गई है और वह है देशद्रोह की. घरेलू हिंसा के मामलों में भी देशद्रोह का मुकदमा ठोक दिया जाता है.’’


शिवसेना नेता ने कहा, ''आपके लिए देशप्रेमी कौन है हमारे देश में? अर्नब गोस्वामी, कंगना रनौत? जरूरी दस्तावेज लीक करने वाला देश प्रेमी है.''


उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी को प्रचंड बहुमत मिला है और हम इसका सम्मान करते हैं. बहुमत देश चलाने के लिए होता है. बहुमत अहंकार से नहीं चलता.’’


संजय राउत ने कहा, ''किसान आंदोलन को बदनाम करने की जिस तरीके से कोशिश हो रही है यह देश की प्रतिष्ठा के लिए ठीक नहीं है. हम सभी के लिए ठीक नहीं है. 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगा का अपमान हुआ. सभी दुखी हुए. किसान आंदोलन के दिन से 100 से ज्यादा युवा लापता है. वो कहां है? पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया क्या किया पता नहीं है.''


उन्होंने कहा, ‘‘लाल किले का अपमान करने वाला दीप सिद्धू कौन है? किसका आदमी है? इस बारे में क्यों नहीं बताया जाता? किसने उसे ताकत दी? अब तक वह पकड़ा नहीं गया लेकिन 200 से ज्यादा किसान इस प्रकरण में बंद हैं और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर कर दिया गया है.’’


संजय राउत ने कहा, ''हजारों किसान तीन महीने से गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको (सरकार) ये देशद्रोही दिखते हैं. ये पंजाब हरियाणा के किसान पूरे देश के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारा सिख भाई मुगलों से लड़ा तो हम उसे हमने योद्धा कहा. अंग्रजों से लड़ा तो हमने देशभक्त कहा. कोरोना के समय में लंगर बांट रहा था तो देशप्रेमी था. आज वो हक के लिए लड़ रहा है तो खालिस्तानी हो गया? आप दिल्ली बॉर्डर पर किलें ठोकते हैं. यही काम बॉर्डर पर किए होते तो चीनी भारत में नहीं आते.''


नाना पटोले को महाराष्ट्र कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया