पीएम मोदी से शिवसेना सांसद संजय राउत की मांग- देश को सच बताएं, चीन पर न करें भरोसा
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार को चीन से सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन ने पहले नेहरू को भी धोखा दिया और अब वो मोदी को भी धोखा दे रहा है.
![पीएम मोदी से शिवसेना सांसद संजय राउत की मांग- देश को सच बताएं, चीन पर न करें भरोसा Shiv Sena leader Sanjay Raut urges PM Modi to speak to the nation & tell the truth ANN पीएम मोदी से शिवसेना सांसद संजय राउत की मांग- देश को सच बताएं, चीन पर न करें भरोसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/07211036/Sanjay-Raut.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीन से जारी गतिरोध के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री से इस मामले में देश के सामने आकर सच बताने के लिए कहा है. संजय राउत ने भारत के 20 जवानों की शहादत पर शोक भी व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन से निपटने में सक्षम हैं और चीन पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
'सरकार के साथ खड़ा देश'
चीन से जारी गतिरोध के बीच संजय राउत ने बुधवार सुबह ट्वीट कर चीन को घेरा. संजय राउत ने भारतीय जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने भारत सरकार से भी पूछा कि चीन के कितने जवानों की मौत हुई है.
राउत ने कहा, “आंकड़ा सामने आना चाहिए. प्रधानमंत्री को देश के सामने आकर सच बताना चाहिए कि क्या हुआ?” राउत ने भरोसा दिलाया कि अगर सरकार कोई फैसला ले तो देश की जनता सरकार के साथ है.
'नेहरू-गांधी को नहीं दे सकते दोष'
इतिहास के पन्नों को पलटते हुए संजय राउत ने याद दिलाया कि चीन ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भी धोखा दिया था, लेकिन मौजूदा घटनाक्रम के लिए नेहरू को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता.
राउत ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी नेहरू को, इंदिरा गांधी को, राहुल गांधी को दोष नहीं दे सकते. जिम्मेदारी हम सब की है. देश के सारे राजनीतिक दल मतभेद भुलाकर प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं. जो भी निर्णय लेंगे हम साथ है, लेकिन पहले बताते चलें कि आखिर हुआ क्या है.”
प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए संजय राउत ने पूछा, “मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन से अच्छे रिश्ते पर बात करते थे. चीन के राष्ट्रपति को अहमदाबाद घूमाते थे लेकिन चीन पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए. चीन ने नेहरू जी को भी धोखा दिया और मोदी जी को भी धोखा दे रहा है.”
ये भी पढ़ें
हम सैनिकों का बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है: राजनाथ सिंह
India China Tension: शहीद कर्नल संतोष बाबू का अंतिम संस्कार कल, चीन का इलाज क्या है?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)