Farm Laws To Be Repealed: कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले का शिवसेना ने किया स्वागत, संजय राउत बोले- देर आए दुरुस्त आए
Farm Laws To Be Repealed: संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का शिवसेना स्वागत करती है. 550 किसानों ने इस कृषि विधेयक कानून के विरोध में अपना बलिदान दिया है.
Farm Laws To Be Repealed: कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का शिवसेना ने स्वागत किया है. प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने संबोधन में बड़ा ऐलान करते हुए सभी तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद सभी दलों की ओर से अपनी-अपनी राय रखी जा रही है. शिवसेना ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के फैसले को किसानों आंदोलन की जीत बताया है.
''किसान आंदोलन की जीत''
देश में सभी तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि किसान आंदोलन का यह विजय है. संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का शिवसेना स्वागत करती है. 550 किसानों ने इस कृषि विधेयक कानून के विरोध में अपना बलिदान दिया है. देर आए दुरुस्त आए.
''कृषि कानून पर अंधभक्तों को तमाचा''
सभी तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया, ''आज मोदीजी ने उनके मुंह पर जोरदार तमाचा मारा जो अपने ही देश के किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, फर्जी किसान कहकर संबोधित कर रहे थे, चाहे वो बीजेपी नेता हो या हो अंधभक्त,''
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों से घर वापस लौटने की भी अपील की है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान संगठन लंबे वक्त से धरना प्रदर्शन दे रहे थे. केंद्र सरकार ने इसे लेकर कई बार किसान संगठनों से बातचीत करने की कोशिश भी की थी लेकिन हर बार बातचीत बेनतीजा रही और मुद्दे को हल नहीं निकल पाया था.
Xplained: कृषि कानून रद्द करने की क्या है संवैधानिक प्रक्रिया, यहां समझिए