नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सियासी हलचलों के बीच अर शेरो शायरी ने एंट्री ले ली है. शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत ने शेर ट्वीट कर बीजेपी की चुटकी ली. संजय ने मशहूर उर्दू शायर बशीर बद्र का शेर ‘यारों नये मौसम ने ये एहसान किया है. याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते.’ लिखा. ये शेर ट्वीट करते ही ये सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया. और लोग उस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.


महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को उर्दू शायर बशीर बद्र की शायरी को याद करते हुए कहा कि यारों नये मौसम ने ये एहसान किया है याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते. इस ट्वीट के जरिए संजय बीजेपी की चुटकी लेते नजर आए. क्योंकि हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना में टकराव देखने को मिला. बाद में इन दोनों पार्टियों के बीच रही लंबी दोस्ती भी टूट गई. दोनों ही दलों में सीएम पद को लेकर टसल थी जिसके बाद इन दोनों के बीच गठबंधन भी बाकी नहीं रहा.


वहीं इधर महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सरकार बनाने की जुगत में हैं. तीनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं की लगातार बैठक के बाद राज्य की सियासी गलियों में हलचलें हर बढ़ रही हैं. यहां तक की सरकार में पदों के बंटवारे को लेकर भी खबरें सामने आई हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी सरकार बना लेगीं. वहीं संजय राउत के आज के ट्वीट ने सूबे की राजनीति को और भी दिलचस्प बना दिया है.


देश के 21 शहरों के पानी की रैंकिंग जारी- नंबर वन बना मुंबई, राजधानी दिल्ली सबसे फिसड्डी