महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी क्या नितिन गडकरी की जेब में है? शिवसेना के खत से उठे सवाल
शिवसेना भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है और बीजेपी इसके लिए राजी नहीं है. यही वजह है कि अब तक महाराष्ट्र में अगली सरकार को लेकर सस्पेंस बरकरार है.
![महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी क्या नितिन गडकरी की जेब में है? शिवसेना के खत से उठे सवाल Shiv Sena leader says I have written a letter to RSS Chief Mohan Bhagwat to initiate government formation in Maharashtra महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी क्या नितिन गडकरी की जेब में है? शिवसेना के खत से उठे सवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/05154941/Kishore-Tiwari.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार जारी है. इस बीच शिवसेना के एक नेता ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर कहा है कि पूरे विवाद में दखल दें और नितिन गडकरी को मामले को सुलझाने के लिए भेजें.
शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने कहा, ''मैंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर पहल करने के लिए कहा है. नितिन गडकरी को भेजने के लिए कहा है. नितिन गडकरी पूरे मामले को दो घंटे में सुलझा लेंगे.''
बता दें कि 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा की गई थी लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हो सका. महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है, नियमों के तहत 9 नवंबर से पहले सरकार का गठन होना जरूरी है.
शिवसेना का कहना है कि वादा अनुसार बीजेपी 50-50 फॉर्मूले पर आगे बढ़े. बीजेपी इसके लिए राजी नहीं है. आज ही शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति बदल रही है और न्याय की खातिर लड़ाई में उनकी पार्टी की ही जीत होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के बारे में फैसला महाराष्ट्र में ही लिया जाएगा, मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा.’’ शिवसेना के एनसीपी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने की खबरों के बीच राउत ने कहा कि शरद पवार राज्य के अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे.
NCP का शिवसेना को ऑफर, कहा- फैसला करे तो समर्थन देने के लिए तैयार
विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें मिलीं जो 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े 145 से कहीं अधिक है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)