Sandeep Suri Murder: शिवसेना नेता की हत्या के मामले में BJP ने मान सरकार को बताया फेल, पंजाब के DGP का दावा- तह तक जाएंगे
Shiv Sena leader Sandeep Suri Murder: पंजाब के अमृतसर में दिन दहाड़े शिवसेना नेता संदीप सूरी की हत्या के बाद एक बार फिर मान सरकार पर सवाल उठने लगे हैं.
Sandeep Suri Murder: पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता संदीप सूरी की ह्त्या के मामले में पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति की अपील बनाए रखते हुए कहा कि वो अफवाह पर भरोसा नहीं करें. साथ ही जानकारी दी कि आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा, 'गोपल नगर में गोपाल मंदिर के बाहर सूधीर सूरी को करीब 3:30 बजे गोली मारी गई थी. पुलिस उनको अस्पताल लेकर गई थी जहां उनकी मौत हो गई. हमने 302 के तहत एफआई दर्ज कर ली है. आरोपी संदीप सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. हम उससे गहन पूछताछ करेंगे और मामले की तह तक जाएंगे."
डीजीपी ने क्या कहा?
डीजीपी गौरव यादव ने पंजाबियों से सांप्रदायिक सौहार्द बना कर रखने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से बचिए. साथ ही दावा किया यह गोपाल मंदिर के मैनेजमेंट का झगड़ा है. सुधीर सूरी मंदिर के पास गंदगी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. दुकानदार और आरोपी संदीप सिंह ने अपने 32 बोर के लाइसेंसी हथियार से पांच गोली चलाई. इसके बाद कि तुरंत सूरी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
मैं अमृतसर के लोगों से अपील करूंगा कि वह शांति बनाए रखें और अफवाह पर यकीन न करें: पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव, चंडीगढ़
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2022
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी नेता तीक्ष्ण सूद ने संदीप सूरी पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार सो रही है. सिंगर सिद्धू मूसेवाला और कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की ह्त्या हुई इसी से पता चलता कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. साथ ही कहा कि मान सरकार फेल हुई है.