मुंबई: 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के बाद अभी तक महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन पाई है. शिवसेना और बीजेपी में बात नहीं बन पाई है. इस बीच आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना के छह नेताओं ने मुलाकात की. इसमें शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ सिंह और रामदास कदम शामिल थे.


इस मुलाकात के बाद शिवसेना के नेता रामदास कदम ने कहा, ‘’ये बैठक किसानों के मुद्दे पर थी. कल को ये नहीं होना चाहिए कि शिवसेना किसानों के मुद्दे पर नहीं आई, इसलिए हम लोग इस बैठक में शामिल हुए. हमलोगों ने किसानों के लिए प्रति एकड़ 25,000 रुपये मुआवजे जल्द से जल्द देने की मांग की.’’






उधर एक बार फिर आज शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा कि वह 50-50 फॉर्मूले के साथ कोई समझौता नहीं करेगी. बता दें कि राज्य में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. बीजेपी और शिवसेना के बीच कोई औपचारिक बातचीत अभी तक शुरू नहीं हुई है.


अयोध्या पर फैसले से पहले आज मिलेंगे भागवत और मदनी, दो दिन बाद हो सकती है साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस- सूत्र


आज महाराष्ट्र में सियासी हलचल देखने को मिली. शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि शरद पवार राज्य और देश के सीनियर नेता हैं. वे महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर चिंतित है. हम लोगों के बीच संक्षिप्त चर्चा हुई. वहीं शरद पवार ने कहा कि संजय राउत ने उनसे मुलाकात की और आने वाले राज्यसभा सत्र को लेकर चर्चा की. हम लोगों ने कुछ मुद्दों पर चर्चा की जिसपर हमारा रुख एक हो सकता है.


यह भी देखें