Ramesh Latke Passes Away: शिवसेना के नेता एवं महाराष्ट्र के विधायक रमेश लटके का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 52 वर्ष के थे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘लटके का दुबई में बुधवार को निधन हो गया, जहां वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे.’’ लटके मुंबई शहर के अंधेरी ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे.


पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उनके शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पार्टी के अन्य नेताओं को सूचित कर दिया है. हमें उम्मीद है कि शव गुरुवार को वापस लाया जाएगा.’’ महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.


शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रमेश लटके ने निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- "रमेश लटके जी के निधन की खबर सुनकर दुखी और अचंभित हूं. उनकी काम करने की ऊर्जा, कोरोना के दौरान काम को लेकर उनका समर्पण और अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ संपर्क बहुत ही शानदार था. वह बहुत याद आते रहेंगे, उन्होंने बहुत ही जल्दी दुनिया को अलविदा कर दिया. उनके परिवार, दोस्त और शुभचिंतकों के प्रति मेरी तरफ से सांत्वना है."






बीजेपी नेता नीतेश राणे ने ट्वीट करते हुए कहा- "शिवसेना के विधायक रमेश लटके के निधन की खबर सुनकर हैरानी हुई. कुछ महीने पहले कोंकण जाने वाली फ्लाइट में आंगनवाड़ी यात्रा के दौरान उनके साथ मीटिंग याद है. मैंने उन्हें डाइटिंग के चलते वजन कम करने के लिए उनकी तारीफ की थी. वे पार्टी लाइन्स से बढ़कर मेरे लिए दोस्त थे. विश्वास नहीं हो रहा है."






गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी की सरकार है. यहां पर शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है.


ये भी पढ़ें: Honeytrap: दुश्मन देश के हनी ट्रैप में फंसा भारतीय वायु सेना का जवान, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार