Shiv Sena MP Hemant Patil Resignation: महाराष्ट्र के हिंगोली से शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल ने मराठा आरक्षण के समर्थन में लोकसभा अध्यक्ष के पास अपना इस्तीफा भेजा है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को रविवार (29 अक्टूबर) को अपना इस्तीफा भेजा.
हेमंत पाटिल बीते दिनों उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में मरीजों की मौत के बाद अस्पताल के डीन से शौचालय साफ करवाया था. पाटिल के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया था.
ऐसे सुर्खियों में आए थे हेमंत पाटिल
इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के नांदेड़ में शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 31 लोगों की मौत हुई थी, जिससे हड़कंप मच गया था. स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अस्पताल का दौरा करना था लेकिन उससे पहले हेमंट पाटिल वहां पहुचे थे.
डीन ने सांसद पाटिल के खिलाफ दर्ज कराया था मामला
सांसद ने वहां गंदी हालत में शौचालय देखने पर उसे कार्यवाहक डीन डॉक्टर श्यामराव वाकोडे से ही साफ करने के लिए कहा था. घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद डीन ने सांसद के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.
एफआईआर में सांसद पाटिल पर एक लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा डालने और उसे बदनाम करने का आरोप लगाया गया था. पाटिल पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और महाराष्ट्र मेडिकेयर सर्विस पर्सन और मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशंस (रोकथाम) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे मनोज जरांगे
बता दें कि एक कार्यकर्ता मनोज जरांगे जालना में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं. उनके अनशन के कारण मुद्दा गरमाया हुआ है. मामले पर कई राजनीतिक हस्तियों के बयान भी आ रहे हैं.
वहीं, मनोज जरांगे ने शनिवार (28 अक्टूबर) को कहा है कि अगर सरकार तत्काल आरक्षण नहीं देती है तो 29 अक्टूबर से राज्य के हर गांव में भूख हड़ताल शुरू की जाएगी. 25 अक्टूबर को उन्होंने अपनी भूख हड़ताल का दूसरा चरण शुरू किया था. जरांगे ने कहा कि उनके अनशन का तीसरा चरण 31 अक्टूबर से शुरू होगा. प्रदर्शनकारी ओबीसी श्रेणी के तहत मराठाओं के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- श्रीनगर में हुआ आतंकी हमला, पुलिसकर्मी शहीद, ईदगाह इलाके में आतंकियों ने मारी थी गोली