(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: 'शिव सैनिक उद्धव के साथ, सबक सिखाया जाएगा', abp न्यूज से बोलीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
Maharashtra Politics: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि शिवसेना के सभी कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के साथ हैं. दुख इस बात है कि जिन्हें अपना माना उन्होंने इस तरह की बगावत की.
Priyanka Chaturvedi On Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सत्ता पलटने को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि सत्ता जाने से ज्यादा दर्द इस बात का होता है कि जब कोई वरिष्ठ नेता, जो पार्टी की शुरूआत से साथ रहा जिसे शिव सैनिकों का मनोबल बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी. वो जब इस तरह का काम करते हैं, पार्टी से बगावत करते हैं तो हमारे जैसे युवा नेताओं को दुख होता है. सत्ता तो आती जाती रहती है. दुख इस बात है कि जिन्हें अपना माना उन्होंने इस तरह की बगावत की.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देखिए उद्धव ठाकरे पूरी महाराष्ट्र की जनता से बात कर रहे हैं. शिवसेना के सभी कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के साथ हैं. ये शिवसेना में पहली बार नहीं हुआ है. ये पहले भी हो चुका है. अभी हर शिव सैनिक आतुर है कि इसका सबक सिखाना पड़ेगा. हम भविष्य में और मजबूती के साथ आएंगे. हम उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं.
ईडी का इस्तेमाल करके रणनीति के तहत काम किया
उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि किस तरह से ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करके एक रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. एक होता है कि चुनाव के जरिए जीतकर या गठबंधन करके सरकार बनाई जाती है और दूसरा जबरदस्ती एजेंसियों का इस्तेमाल करके बीजेपी की सरकार बनाई जाती है. बीजेपी आज दोनों तरह से सरकार बना रही है.
बीजेपी ने अपना वादा नहीं निभाया था
विधायकों के नए गुट को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई से सभी हैरान हैं. दसवीं अनुसूची में प्रावधान साफ हैं. दो तिहाई खुद गुट नहीं बता सकते. नया गुट नया पार्टी चिन्ह ले सकता है. आप चीफ व्हिप किसको मानेंगे? डिप्टी स्पीकर ने जिसको तैनात किया उसको ही तो. इस मामले में जो फैसला आएगा उसके बाद पूरे देश की राजनीति इस पर ही निर्भर करेगी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपना वादा नहीं निभाया. ढाई साल के लिए सीएम मांगा गया था. हमारी ओर से तब भी एकनाथ शिंदे ही सीएम बनाए जाते. खंजर किसने किसकी पीठ में घोंपा, ये सबके सामने है.
उनके और हमारे हिंदुत्व में जमीन आसमान का अंतर
प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने आगे कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) ने अगर तब एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) से गठबंधन किया तो वो गलत हो गया, बीजेपी (BJP) क्या करती है? ये तो बीजेपी का ही चलन है. बीजेपी जब गठबंधन करती है सवाल क्यों नहीं उठते. हिंदुत्व के लिए साथ छोड़ा गया, ये कहा जा रहा है, क्या हिंदुत्व अपनों से बगावत करना सिखाता है. हिंदुत्व आपस में लड़ना नहीं सिखाता. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने हिंदुत्व पर सरकार चलाई है. उनके और हमारे हिंदुत्व में जमीन आसमान का अंतर है.
ये भी पढ़ें-