बैन हटने के बाद शिवसेना सांसद गायकवाड ने अब एयर इंडिया अधिकारी को बताया ‘पागल’
![बैन हटने के बाद शिवसेना सांसद गायकवाड ने अब एयर इंडिया अधिकारी को बताया ‘पागल’ Shiv Sena Mp Ravindra Gaikwad Call Ai Official Pagal बैन हटने के बाद शिवसेना सांसद गायकवाड ने अब एयर इंडिया अधिकारी को बताया ‘पागल’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/08101929/SS-MP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली/मुंबई: हवाई उड़ान से प्रतिबंध हटने के बावजूद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ आज ट्रेन से दिल्ली से मुंबई पहुंचे. राजस्थान के कोटा में मीडिया से बात करते हुए रवींद्र गायकवाड़ ने एक बार फिर एयर इंडिया पर निशाना साधा और विवाद में अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया.
कैमरे पर अपनी बदसलूकी कबूलने वाले रवींद्र गायकवाड़ के हवाई उड़ान से प्रतिबंध हट चुका है और ट्रेन से मुंबई लौटते समय उन्होंने जो कुछ कहा, उससे ये भी साफ हो गया कि उन्हें अपनी बदसलूकी को लेकर किसी तरह का मलाल नहीं हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीच में गायकवाड ने कहा, वो आदमी (एयर इंडिया अधिकारी) पागल है. उसके खिलाफ झगड़ा करने के आठ केस हैं.’’
Vo aadmi(AI official) pagal hai, uske khilaaf aise 8 cases hain jhagda karne ke: Ravindra Gaikwad,Shiv Sena MP pic.twitter.com/17bW4CMbFU
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
बात माफी की उठी तो रवींद्र गायकवाड़ ने साफ कर दिया कि उसे केवल संसद की गरिमा का ख्याल है, पिटाई खानेवाले एयर इंडिया के कमर्मचारी की तो कतई नहीं.
उड्डयन मंत्रालय की चिट्ठी के आधार पर एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ को माफ कर दिया है. आपको बता दें गायकवाड ने अभी तक एयर इंडिया से माफी नहीं मांगी है. शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने की बात को कल संसद में कबूला था और सदन से माफी भी मांगी थी. एयर इंडिया कर्मचारी को 25 चप्पले मारने की बात गायकवाड खुद कैमरे पर भी मान चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)