नई दिल्ली: एयरइंडिया के कर्मचारी को प्लेन में चप्पल से पीटने वाले शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड आज संसद पहुंचे हैं. गायकवाड लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि वह बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे.

चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे गायकवाड़

गायकवाड की तरफ से एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने के बाद एयर इंडिया समेत सभी एयरलाइंस कंपनियों ने सांसद गायकवाड की उड़ान पर रोक लगा दी थी. घटना के बाद गायकवाड़ ने कई बार विमान का टिकट बुक कराने की भी कोशिश की थी. जिसमें वह असफल रहे. जिसके बाद वह कल चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे थे.





शिवसेना ने मांगा चप्पल मारने का सबूत

इस मामले पर शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने कहा, ‘’शिव सैनिक कभी भागता नहीं है. किसने कहा कि गायकवाड ने किसी पर हमला किया है.’’ वहीं शिवसेना सांसद आनंदराव अदसुल ने कहा कि हम सरकार में रहते हुए चुप नहीं बैठेंगे.’’ शिवसेना ने गायकवाड की तरफ से एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल मारने का सबूत मांगा है.




क्या है मामला

बिजनेस क्लास में सफर को लेकर हुए झगडे के दौरान गायकवाड़ ने एयर इंडिया के अधिकारी को चप्पल से पीट दिया था. इस घटना के बाद एफआईए ने गायकवाड़ की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था.