Sanjay Raut Attack on Eknath Shinde Government: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई से पहले शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि जिस तरह से महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक सरकार को थोपा, वह पूरी तरह से अवैध है. ये सरकार संविधान के मुताबिक नहीं बनी है. यह विधायकों के अयोग्य होने का मुद्दा है. सर्वोच्च न्यायालय में एक फैसला हो रहा है, उससे पता चलेगा कि देश में संविधान, क़ानून है या उसकी हत्या हो चुकी है.


उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में सरकार बनाई गयी यह पूरी तरह से अवैध है. यह सरकार संविधान के अनुसार नहीं बनाई गयी है, राज भवन ने सरकार बनवाई है. हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट न्याय देगा. शरद पवार के बयान महा-विकास अघाड़ी का गठबंधन 2024 में साथ में चुनाव लड़ेंगे  पर बोलते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि (शरद) पवार साहब की जो भूमिका है वह समन्वय की भूमिका है और उस बारे में हम सब लोग बैठकर जरूर बात करेंगे.


उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे हित में होगा मैं उनसे पूछा रहा हूं कि सुप्रीम कोर्ट क्या उनके जेब में है.


सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज


आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज शिवसेना के बागी विधायकों की अयोग्यता को लेकर फैसला आ सकता है. इसके साथ ही राज्य की राजनीति में बीते दिनों हुई राजनीतिक घटनाओं से संबंधित कई मामलों पर सुनवाई हो सकती है. ठाकरे (Uddhav Thackeray) खेमे से ताल्लुक रखने वाले सुनील प्रभु (Sunil Prabhu) ने शिंदे खेमे के भरत गोगावाले को विधानसभा में शिवसेना (Shiv Sena) का मुख्य सचेतक नियुक्त करने के स्पीकर के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने 16 बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग करते हुए एक याचिका भी दायर की है, जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं लंबित हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: सुप्रीम कोर्ट में आज होने जा रही सुनवाई पर बोले संजय राउत, कहा- आज पता चलेगा कि...


ये भी पढ़ें: Maharashtra: दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से सीएम शिंदे की मुलाकात पर भड़के संजय राउत, कह दी ये बात