Sanjay Raut News: ईडी की हिरासत से संजय राउत ने विपक्ष के नेताओं को लिखी चिट्ठी, कहा- साथ देने के लिए शुक्रिया
Sanjay Raut Thanks To Opposition: संजय राउत ने उन सभी विपक्षी नेताओं का आभार जताया है, जिन्होंने मुश्किल समय में उनका सदन के अंदर और बाहर उनके लिए आवाज उठाई.
Sanjay Raut Letter: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पात्रा चॉल जमीन घोटाले (Patra Chawl Scam) की जांच में फंसे शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने विपक्ष के नेताओं को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने साथ देने वाले सभी नेताओं का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही संजय ने बालसाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) को भी याद किया और कहा कि रोओ नहीं, जो सही है उसके लिए लड़ो.
इस चिट्ठी के जरिए संजय राउत ने उन सभी विपक्षी नेताओं का आभार जताया है जिन्होंने मुश्किल समय में उनका सदन के अंदर और बाहर उनके लिए आवाज उठाई. तो वहीं उन्होंने इस चिट्ठी में बालासाहेब ठाकरे के उस कथन की भी याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि रोओ नहीं, जो सही है उसके लिए लड़ो.
क्या लिखा संजय राउत ने इस चिट्ठी में
संजय राउत ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखी इस चिट्ठी में कहा है कि कठिन समय में ही पता चलता है कि आपके सच्चे साथी कौन हैं. मैं आप सभी का आभारी हूं कि केंद्र सरकार के जरिए केंद्रीय एजेंसियों से जो मेरे ऊपर प्रेरित हमला किया ऐसे समय में आप लोगों ने मेरा साथ दिया.
उन्होंने आगे कहा कि मेरी लड़ाई (Fight) जारी रहेगी न तो मैं इस प्रेशर से झुकने वाला हूं और न हीं मेरा संकल्प टूटने वाला है. वंदनीय हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) ने कहा है कि रोओ नहीं, जो सही है उसके लिए लड़ो.
ये भी पढ़ें: Exclusive: abp न्यूज के हाथ लगे संजय राउत की पत्नी के नाम खरीदी गई अलीबाग की संपत्ति के सबूत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट