एयर इंडिया की जिस फ्लाइट में गायकवाड ने की थी बदसलूकी, आज उसी से भरी उड़ान
नई दिल्ली: शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड ने सभी विमानन कंपनियों के बैन लगाए जाने के दो हफ्ते से ज्यादा समय बाद सोमवार सुबह एयर इंडिया की पुणे-मुंबई विमान में उड़ान भरी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उस्मानाबाद से सांसद ने पुणे-नई दिल्ली उड़ान संख्या एआई-852 के बिजनेस क्लास में सफर किया. अब इस विमान में बिजनेस क्लास की व्यवस्था भी कर दी गई है.
दिलचस्प बात है कि गायकवाड ने 23 मार्च को इसी उड़ान संख्या एआई-852 में बिजनेस क्लास में सफर न कर पाने के कारण विमान के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की थी.
गायकवाड़ ने एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ मारपीट की भी थी, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और सभी विमानन कंपनियों ने उन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था. शिवसेना के सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर संसद में शोर-शराबा भी किया था.
पिछले सप्ताह गायकवाड ने नागरिक उड्डयन मंत्री ए. गजपति राजू को माफीनामा सौंपा था, जिसके बाद शनिवार को एयर इंडिया ने उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया. इसके बाद फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइन्स और अन्य निजी विमानन कंपनियों ने भी उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया.
सरकार का यह कदम सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल शिवसेना द्वारा अगले राष्ट्रपति के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए होने वाली महत्वपूर्ण बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी के बाद आया है.
क्या है मामला बिजनेस क्लास में सफर को लेकर हुए झगडे के दौरान गायकवाड़ ने एयर इंडिया के अधिकारी को चप्पल से पीट दिया था. इस घटना के बाद एफआईए ने गायकवाड़ की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था.
पहले भी रह चुके हैं विवादों में रवींद्र गायकवाड 2014 में पहली बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंच. लेकिन मारपीट और बदसलूकी करने वाले विवाद उनके नाम पहले से ही हैं. रमज़ान के वक्त मुस्लिम को जबरन खाना खिलाने को लेकर भी गायकवाड विवादों में रह चुके हैं.