महा विकास आघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम- गरीब बच्चियों को मुफ्त शिक्षा, किसानों की कर्जमाफी
न्यूनतम साझा कार्यक्रम में राज्य सरकार के अंदर आने वाले सभी रिक्त पदों को भरे जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.
मुंबई: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय हुआ है उसमें किसानों की कर्जमाफी से लेकर बच्चियों के मुफ्त शिक्षा की बात कही गई है. इसके तहत किसानों के कर्ज तुरंत माफ किए जाएंगे. राज्य सरकार के अंदर आने वाले सभी रिक्त पदों को भरे जाने की बात भी कही गई है. इसके साथ ही महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें कहा गया है कि संविधान में जिन धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का जिक्र है, उन्हें यह गठबंधन बनाए रखेगा.
इसके अलावा कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली बच्चियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की तर्ज पर शहरी इलाकों में सड़क के लिए योजना लाई जाएगी. बता दें कि कॉमन मिनिमन प्रोग्राम को लेकर तीनों दलों के बीच लंबी चर्चा चला थी. इसके बाद तीनों दलों को हाईकमान ने इसके फाइनल ड्राफ्ट पर अपनी मुहर लगाई.
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से पहले तीनों दलों के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को जारी करते हुए शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि महा विकास आघाड़ी मजबूत सरकार देने की कोशिश करेगा. हम महाराष्ट्र की जनता के लिए काम करेंगे. ये आम जनता की सरकार है. बेरोजगारी का हल निकालने की कोशिश करेंगे. किसानों की अड़चनों को दूर करेंगे. बारिश से जो उनका नुकसान हुआ है उसका भी समाधान निकालेंगे. धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं होगा.
चंद घंटों बाद उद्धव ठाकरे लेंगे सीएम पद की शपथ
चंद घंटों बाद उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे राज्य के 18वें मुख्यमंत्री होंगे. बड़ी खबर ये सामने आई कि अजित पवार आज शपथ नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि आज हर पार्टी से दो-दो यानी कुल छह मंत्री शपथ लेंगे. अजित पवार ने कहा कि डिप्टी सीएम पद को अभी पार्टी ने फैसला नहीं किया है. बता दें कि राज्य में डिप्टी सीएम का एक ही पद होगा और वह एनसीपी के कोटे से होगा. पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो डिप्टी सीएम बन सकते हैं. उधर एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, ‘’ आज सिर्फ मैं और छगन भुजबल मंत्री पद की शपथ लेंगे.’’
यह भी देखें