प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उद्धव ठाकरे: यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक, लोग इसका बदला लेंगे
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के 29 दिन बाद सरकार बनी है. आज सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद और अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
![प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उद्धव ठाकरे: यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक, लोग इसका बदला लेंगे Shiv Sena-NCP press conference- Uddhav Thackeray said - this is a surgical strike on Maharashtra and people will take revenge प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उद्धव ठाकरे: यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक, लोग इसका बदला लेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/23133039/uddhav-thackrey.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ समारोह के बाद भी सियासी घमासान जारी है. इस बीच एनसीपी-शिवसेना ने प्रेस कांफ्रेंस अपनी बात रखी. प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक है और लोग इसका बदला लेंगे. उन्होंने कहा कि चोरी छिपे सरकार बनाई गई है. देश में लोकतंत्र के नाम पर खेल हो रहा है और सारा देश ये खेल देख रहा है.
उद्धव ने आगे कहा, "हमने जनादेश का सम्मान किया है. नई सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. बीजेपी लोगों को तोड़ती है और हम लोगों को जोड़ते हैं. उद्धव ने कहा कि हमारी राजनीति टीवी चैनलों पर नहीं होती, शिवसेना जो करती है खुलेआम करती है.''
शिवसेना से बातचीत के बीच एनसीपी के बागी अजित पवार ने अपना समर्थन बीजेपी को दे दिया. इसपर शरद पवार की बेटी और कद्दावर नेता सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान दिया है. सुप्रिया सुलेने कहा है कि आज परिवार और पार्टी दोनों टूट गए हैं.
सुप्रिया सुले ने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है, ''पार्टी और परिवार टूट गए हैं. जिंदगी में किसपर विश्वास करें.'' इस बीच सुप्रिया सुले का शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के साथ एक फोटो भी वायरल हो रहा है.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने को जनादेश के साथ विश्वासघात और लोकतंत्र की सुपारी देना करार दिया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'मुझे मत देखो यूं उजाले में लाकर, सियासत हूं मैं, कपड़े नहीं पहनती. इसे कहते हैं: जनादेश से विश्वासघात, लोकतंत्र की सुपारी. '
इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा को तीन दिनों के भीतर बातचीत पूरी कर लेनी चाहिए थी.
सिंघवी ने ट्वीट किया, ' महाराष्ट्र के बारे में पढ़कर हैरान हूं. पहले लगा कि यह फर्जी खबर है. निजी तौर पर बोल रहा हूं कि तीनों पार्टियों की बातचीत तीन दिन से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए थी. यह बहुत लंबी चली. मौका दिया गया तो फायदा उठाने वालों ने इसे तुरंत लपक लिया.'
उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा, " पवार जी तुस्सी ग्रेट है. अगर यही सही है तो आश्चर्यजनक है. अभी यकीन नहीं है."
शिवसेना-NCP की प्रेस कॉन्फ्रेंस: शरद पवार ने कहा- MLA मेरे साथ, बहुमत साबित नहीं कर पाएगी नई सरकार
चाचा के नक्शे कदम पर भतीजा: कभी शरद पवार ने सीएम के लिए चली थी ऐसी चाल, अब अजित पवार ने दोहराया
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा- ‘परिवार-पार्टी दोनों टूटे, अब किसपर विश्वास करें’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)