Shiv Sena Posters: 'असली आ रहे हैं नकली से सावधान', उद्धव ठाकरे की रैली के पोस्टर से शिवसेना का राज ठाकरे पर निशाना
Shiv Sena Posters: 14 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की होने वाली रैली को लेकर पार्टी ने पोस्टर तैयार कर राज ठाकरे की पार्टी पर निशाना साधा है.
![Shiv Sena Posters: 'असली आ रहे हैं नकली से सावधान', उद्धव ठाकरे की रैली के पोस्टर से शिवसेना का राज ठाकरे पर निशाना Shiv Sena Posters Real are coming beware of fake party taunts Raj Thackeray on the poster of Uddhav Thackeray rally ann Shiv Sena Posters: 'असली आ रहे हैं नकली से सावधान', उद्धव ठाकरे की रैली के पोस्टर से शिवसेना का राज ठाकरे पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/eb28e38b2a9b791d806619b2c2698301_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Sena Posters: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद और हनुमान चाहीसा मामले को लेकर बीते दिनों काफी सियासत गर्माते दिखी है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिव सेना के बीच चल रही जुबानी जंग लगातार जारी है. वहीं अब 14 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की होने वाली रैली को लेकर पार्टी ने पोस्टर तैयार किए हैं. शिव सेना ने इन पोस्टर पर राज ठाकरे की पार्टी का बिना नाम लिए उन निशाना साधा है. इस पोस्टर में शिवसेना ने लिखा है, "असली आ रहे हैं, नकली से हो जाइये सावधान."
शिवसेना ने कल पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर में लिखा है, "असली हिंदुत्व की हुंकार सुनने के लिए रैली में आना ही चाहिए." शिवसेना ने राज ठाकरे की पार्टी का नाम लिए बिना उनपर हमला बोलते हुए कहा कि असली आ रहे हैं नकली से आप सावधान हो जाइये.
यायलाच पाहिजे!🚩 pic.twitter.com/ijWJ7ZWPMi
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) May 8, 2022
राज ठाकरे के निशाने पर शिवसेना
आपको बता दें एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के मुद्दे पर आंदोलन खड़ा किया है. उनके निशाने पर शिवसेना पार्टी और उद्धव ठाकरे हैं. भगवे रंग की शॉल ओढ़कर राज ठाकरे खुद को हिंदुत्व का नया पोस्टर बॉय बता रहे हैं. साथी उनकी पार्टी उन्हें हिंदू जन नायक के तौर पर प्रस्तुत कर रही है. बता दें, 14 मई को होने वाली उद्धव ठाकरे की रैली में राज ठाकरे और बीजेपी दोनों निशाने पर रहेंगे.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)