Shiv Sena Posters: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद और हनुमान चाहीसा मामले को लेकर बीते दिनों काफी सियासत गर्माते दिखी है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिव सेना के बीच चल रही जुबानी जंग लगातार जारी है. वहीं अब 14 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की होने वाली रैली को लेकर पार्टी ने पोस्टर तैयार किए हैं. शिव सेना ने इन पोस्टर पर राज ठाकरे की पार्टी का बिना नाम लिए उन निशाना साधा है. इस पोस्टर में शिवसेना ने लिखा है, "असली आ रहे हैं, नकली से हो जाइये सावधान."


शिवसेना ने कल पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर में लिखा है, "असली हिंदुत्व की हुंकार सुनने के लिए रैली में आना ही चाहिए." शिवसेना ने राज ठाकरे की पार्टी का नाम लिए बिना उनपर हमला बोलते हुए कहा कि असली आ रहे हैं नकली से आप सावधान हो जाइये.




राज ठाकरे के निशाने पर शिवसेना


आपको बता दें एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के मुद्दे पर आंदोलन खड़ा किया है. उनके निशाने पर शिवसेना पार्टी और उद्धव ठाकरे हैं. भगवे रंग की शॉल ओढ़कर राज ठाकरे खुद को हिंदुत्व का नया पोस्टर बॉय बता रहे हैं. साथी उनकी पार्टी उन्हें हिंदू जन नायक के तौर पर प्रस्तुत कर रही है. बता दें, 14 मई को होने वाली उद्धव ठाकरे की रैली में राज ठाकरे और बीजेपी दोनों निशाने पर रहेंगे.


यह भी पढ़ें.


Tajinder Bagga: तेजस्वी सूर्या ने की तेजिंदर बग्गा से मुलाकात, कहा- झूठे मामले दर्ज करने की 'आप' की रणनीति के खिलाफ लड़ेंगे


Tajinder Bagga Arrest: बग्गा की गिरफ्तारी पर पंजाब की तरफ से हाईकोर्ट में दो याचिका दायर, राज्य पुलिस को बंधक बनाने का आरोप