जम्मू: देशभर में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है. जम्मू में भी पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाने के लिए जम्मू में शिवसैनिकों ने स्कूटी को आग के हवाले कर दिया.


'बहुत हुई महंगाई की मार रहम करो मोदी सरकार' के नारे लगाते हुए शुक्रवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जम्मू में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़कों पर हल्ला बोला. केंद्र सरकार पर बढ़ती हुई महंगाई को काबू करने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए शिवसैनिकों ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है और बीजेपी के नेता बंगाल में चुनावी प्रचार कर रहे हैं.


इस प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिकों ने एक स्कूटी को भी आग के हवाले किया और आरोप लगाया कि वह यह स्कूटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजना चाह रहे थे. क्योंकि अब आम आदमी के लिए पेट्रोल का कोई भी वाहन चलाना मुश्किल हो गया है.


"आम आदमी साईकिल चलाने के लिए मजबूर"
शिव सैनिकों ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने देश को बुलेट ट्रेन का सपना दिखाया था लेकिन अब वह समय आ गया है जब एक आम आदमी साईकिल चलाने के लिए मजबूर हो गया है. वहीं, इस प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया कि बढ़ती कीमतों के कारण उनका बजट बिगड़ गया है और अब वह गैस छोड़कर वापस चूल्हा जलाने के बारे में सोच रही हैं.


बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने भी प्रदेश में बढ़ती ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ 100 दिन का अभियान छेड़ रखा है. कांग्रेसी इन 100 दिनों में प्रदेश के 20 जिलों में प्रदर्शन करेगी और बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ जन समर्थन हासिल करेगी. कांग्रेस और शिवसेना के अलावा बीजेपी जम्मू समस्त विपक्ष के निशाने पर हैं और मुद्दा है लगातार बढ़ती हुई महंगाई.


ये भी पढ़ें-
Elections 2021: बंगाल, केरल, तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में किस पार्टी की कितनी सीटें, जानिए- पूरा गणित


LAC पर कम होते तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री के साथ डेढ़ घंटे तक हुई एस. जयशंकर की बात