Udhampur Blast: उधमपुर में हुए दो धमाकों को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) की जम्मू-कश्मीर इकाई नाराज है. इस घटना से भड़के संगठन के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी (Manish Sahni) के नेतृत्व विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार (29 सितंबर) को पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने ये प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद (Terrorism) का पुतला भी फूंका. संगठन ने पाक को सबक सिखाने की मांग भी की. शिवसेना ने कहा ये बम धमाके आतंकवादियों के जम्मू का माहौल खराब करने की नापाक कोशिश है. 


केंद्र सरकार दे जवाब


शिवसेना जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) इकाई ने प्रदेश में सक्रिय आंतकवादी संगठनों को अपनी नापाक एव कायराना हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है. संगठन ने कल देर रात और आज सुबह सवेरे उधमपुर (Udhampur) में हुए बम धमाकों के बाद ये चेतावनी जारी की है. शिवसेना जम्मू कश्मीर इकाई ने आंतकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के वजूद को खत्म करने की मांग की है. शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में दर्जनों शिव सैनिकों ने पार्टी प्रदेश कार्यालय के नजदीक आंतकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आतंकवाद का पुतला भी फूंका गया. शिवसेना जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष साहनी ने कहा कि पीएफआई (PFI) पर प्रतिबंध के‌ साथ आंतकवाद के आका पाकिस्तान को भी सबक सिखाना जरूरी है.‌ पिछले 32 सालों से जम्मू कश्मीर की जनता आंतकवाद के साए में जी रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि आखिर और कितने साल पाकिस्तान की नापाक हरकतों को बर्दाश्त किया जाएगा.


जम्मू में शांति भंग करने की साज़िश


शिवसेना के जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी कहा कि कश्मीर में हाईब्रिड आंतकवाद, टारगेट किलिंग और जम्मू संभाग में स्टिकी बम धमाकों की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. उधमपुर में केवल 8 घंटों में स्टिकी बम से धमाकों की दो नापाक हरकतों को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि इन दोनों धमाकों में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. साहनी ने आगे कहा कि कश्मीर के साथ जम्मू संभाग में भी आंतकवाद तेजी से अपने पांव पसार रहा है, यहां के शांत इलाकों को टारगेट किया जा रहा है. ये इस संभाग में शांतिपूर्ण माहौल को खत्म करने की साजिश है. 


नवरात्र में कायराना हरकत


प्रदेश अध्यक्ष साहनी ने कहा कि रमजान में सीज फायर की अपील करने वाले शुभ नवरात्रों पर अपनी नापाक और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. साहनी ने चेतावनी भरे लहजे में इन‌ आतंकी संगठनों को अपनी कायराना हरकतों से बाज आने और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग को दोहराया. एलओसी से सटे राजौरी और पुंछ के साथ उधमपुर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं. उधमपुर में पिछले 6 महीने में आंतकवादी हमले की यह दूसरी घटना है.


इससे पहले 9 मार्च को उधमपुर में स्टिकी बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हो गए थे. वहीं कटड़ा के पास वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं से भरी बस में इसी साल 13 मई को विस्फोट से चार लोग जिंदा जल गए थे और 26 लोग घायल हुए थे. इस हमले में भी स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात सामने आई थी.


ये भी पढ़ेंः


Jammu Kashmir Blast: दो हज़ार वाले स्टिकी बम से दहला उधमपुर, रिमोट से होता है कंट्रोल बम, ढूंढना आसान काम नहीं


Blast in Jammu: गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले दहला उधमपुर, आठ घंटे में दो ब्लास्ट