नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी सरगरमी तेज हो गई है, शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं. राज्यपाल के पास जो चिट्ठी देनी है उसे लेकर शिवसेना ने काम शुरू कर दिया है. शिवसेना चिट्ठी पर विधायकों के दस्तखत करवा रही है. इस बीच खबर है कि शिवसेना ने एनसीपी की शर्त को मानते हुए एनडीए से अलग होने की तैयारी कर ली है. केंद्र सरकार में मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है.
अरविंद सावंत ने आज ट्वीट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''शिवसेना का पक्ष सच्चाई है. इतने झूठे माहौल में दिल्ली सरकार में क्यों रहें? इसीलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'' अरविंद सावंत आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह इस्तीफे का एलान करेंगे.
महाराष्ट्र: BJP के इनकार के बाद अब राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्योता
बता दें कि एनसीपी ने शिवसेना के सामने एनडीए छोड़ने की शर्त रखी थी. शिवसेना की ओर से सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत आज शरद पवार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद संजय राउत के सोनिया गांधी से मुलाकात करने की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे खुद सोनिया गांधी से फोन पर बात कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर आज सुबह 10 बजे स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी. आज सुबह दस बजे एनसीपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. कांग्रेस की बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 10 जनपथ पर होगी. बैठक में महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस क्या कदम उठाएगी, इस पर विस्तार से चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है.
LIVE Updates: एनडीए छोड़ने को तैयार शिवसेना, केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने किया इस्तीफे का एलान
बता दें कि आज शाम 7.30 बजे तक शिवसेना को राज्यपाल को अपना जवाब देना है क्योंकि बीजेपी के सरकार बनाने से इनकार के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है. कल बीजेपी ने यह कहते हुए सरकार बनाने से इनकार कर दिया था कि हमारे पास संख्याबल नहीं है. बीजेपी नेता चंद्रकांच पाटिल ने कहा कि शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है.