Maharashtra Politics: बीजेपी ने महाराष्ट्र को 3 टुकड़ों में बांटने की रची साजिश, शिवसेना मुखपत्र 'सामना' में बड़ा दावा
Siv Sena Attack on BJP: शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक बार फिर बीजेपी पर हमला किया गया है. सामना में दावा किया गया है कि बीजेपी महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की साजिश रच रही है.
BJP Conspiracy: शिवसेना (Shiv Sena) के मुखपत्र सामना (Saamana) में बड़ा दावा किया है कि बीजेपी (BJP) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) को 3 टुकड़ों में बांटने की खतरनाक साजिश रची है. सामना में कहा गया है कि दिल्ली (Delhi) में बैठे बीजेपी के नेताओं ने महाराष्ट्र के तीन टुकड़े करने का फैसला किया है जिसमें मुंबई (Mumbai) भी शामिल है. छत्रपति शिवराय के इस अखंड महाराष्ट्र को तबाह करने का दांव है. इस बारे में खुद को प्रखर हिंदुत्ववादी, महाराष्ट्र समर्थक कहलवाने वालों का क्या कहना है?
जो बीजेपी लगातार महाराष्ट्र पर हमला कर रही है, उसी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मार्गदर्शन लेकर ये लोग उत्साह की ऊर्जा उत्पन्न कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार को गिराने का धंधा निश्चित तौर पर कौन कर रहा है? इस साजिश का खुलासा हो जाने के बाद भी ये लोग उनके नाम के जयकारे लगा रहे हैं. उस पर शिवसेना और सरकार के पक्ष में जो खड़े हैं, उन लोगों को ‘ईडी’ की फांस में फंसाकर आवाज दबाने की कोशिश जारी ही है.
‘महाराष्ट्र के टुकड़े करनेवालों के हम टुकड़े कर देंगे’
सामना में कहा गया है कि ‘महाराष्ट्र के टुकड़े करनेवालों के हम टुकड़े कर देंगे, ऐसा कोई शिवसैनिक कहता तो, ‘उनसे हमारी जान को खतरा है’, ऐसा कहकर शोर मचाने लगते हैं. बेलगांव के मराठियों पर होनेवाले जुल्म पर भी इनके मुंह बंद हो जाएंगे. शिवसेना ने इन तमाम विषयों पर न सिर्फ प्रखर भूमिका अपनाई है बल्कि सड़कों पर संघर्ष भी किया है. भारतीय जनता पार्टी से जो लोग गठजोड़ करना चाहते हैं, उन्हें महाराष्ट्र के प्रति अपने स्वाभिमान की एक बार जांच कर लेनी चाहिए.
बागी विधायकों से अमित शाह की बात
सामना (Saamana) में ये भी कहा गया है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बागी विधायकों के साथ बातचीत की. कहा जा रहा है कि इस संवाद में शाह ने विद्रोहियों की अपात्रता के संदर्भ में चर्चा की. बागी विधायकों (Rebel MLA) को कार्रवाई नहीं होने देंगे, ऐसा आश्वासन शाह ने दिया. अमित शाह से बातचीत के बाद बागी विधायकों में उत्साह का संचार हुआ. उत्साह और बढ़े इसके लिए गृहमंत्री शाह ने बागी विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा (Centre Security) प्रदान की. गुवाहाटी (Guwahati) के विधायक शाह से बातचीत के बाद इतने खुश हो गए हैं कि उन्होंने असम में अपने ठहरने के निर्णय को और 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की राह हुई मुश्किल? BJP कर सकती है सरकार बनाने का दावा, समझें गणित
ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिवसेना विधायक राहुल पाटिल ने जताया उद्धव पर भरोसा, कहा- शिंदे गुट से जुड़ने का मन नहीं