मुंबईः दिल्ली में कल विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले शिवसेना ने सामने के संपादकीय के जरिए बीजेपी पर जमकर तीर चलाए हैं वहीं अरविंद केजरीवाल की जीत सुनिश्चित बताई है. शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी को मशीनरी के इस्तेमाल, राष्ट्रवाद की बात, आतंकवाद का मुद्दा और हनुमान चालीसा को लेकर मचे विवाद को लेकर हर बात पर हमला बोला है. इस संपादकीय में शिवसेना ने अरविंद केजरीवाल की दिल्ली मॉडल की खूब तारीफ की है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत देशभर में बीजेपी सरकारों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों, केंद्रीय मंत्रिमंडल की भागीदारी पर व्यंग करते लिखा है की केजरीवाल इन सब पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.
'उप-राज्यपाल दिल्ली सरकार को तंग करते रहते हैं'
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बार-बार यह बात दोहराते हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार उन्हें काम नहीं करने देती तो इस बात का समर्थन करते हुए सामना में भी यही लिखा गया है कि दिल्ली की व्यवस्था केंद्र के अधीन है नगर निगम की बीजेपी की मुट्ठी में है.
सामना ने लिखा है कि उप-राज्यपाल दिल्ली सरकार को तंग करते रहते हैं. आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करते हुए लिखा गया है कि तमाम मुश्किलों के बीच भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कमाल का काम किया है.
'हमाम में सब ढोंगी हैं'
इस चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की हनुमान भक्ति और बीजेपी नेताओं का उनको आतंकवादी कहने का जुमला भी काफी चर्चा में रहा जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल का समर्थन किया और उनकी हनुमान भक्ति को सही बताया.
भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि 'हमाम में सब ढोंगी हैं'. आतंकवादी वाले मुद्दे पर कहा कि अगर केजरीवाल आतंकवादी है तो सरकार के पास सबूत होंगे. ऐसे में सरकार हाथ पर हाथ धरकर क्यों बैठी है?
बीजेपी की हार तय बता कर संपादकीय में यह कहा गया है कि बीजेपी सूखे तालाब में कमल खिला रही है. केजरीवाल की उपलब्धियों को लेकर कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने देश की राजनीति में अलग तरह का प्रयोग किया है.