मुम्बईः शिवसेना ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के रिश्तेदार पार्थ पवार के सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग और फिर शरद की आलोचना पर प्रतिक्रया दी है. इस विवाद पर शुक्रवार को शिवसेना ने कहा कि इस पर इतना बवाल मचाने की क्या जरूरत है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर शरद पवार ने सार्वजनिक रूप से पार्थ की निंदा की थी.


शिवेसना ने अपने मुखपत्र ‘सामना में न्यूज चैनलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘ वे मुद्दे को जबरदस्ती तूल दे रहे हैं.’उसने कहा कि शरद पवार ने जो भी कहा, उसमें कुछ भी गलत नहीं है. सम्पादकीय में कहा गया, ‘‘ ये लोग (न्यूज चैनल) अपनी रोजी-रोटी के लिए बिना बात के बवाल पैदा करते हैं.’


शरद पवार के डांटने का हक


इसमें कहा गया,‘‘ शरद पवार वरिष्ठ नेता हैं और राजनीतिक दल के मुखिया हैं, वह उसको डांट सकते हैं. बाल ठाकरे ने भी ऐसा कई बार किया था.’’ संपादकीय में कहा गया, ‘‘ जब आपकी जबान नियंत्रण में नहीं होती, तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. अजित पवार भी इस समस्या से गुजरे हैं.’’


फडणवीस पर भी साधा निशाना


संपादकीय में आगे कहा गया ‘‘ अब वह अपने आप पर नियंत्रण रखते हैं. उनके बेटे पार्थ राजनीति में नए हैं और इसलिए उनके बयानों से विवाद पैदा होते हैं. कई वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेताओं ने भी सीबीआई जांच की मांग की है.’’यह इशारा भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस की ओर था.


मराठी दैनिक पत्र ने कहा, ‘‘ पवार ने पार्थ को रोकने के लिए केवल यह टिपप्पणी की. इस पर इतना बवाल क्यों मचाया जा रहा है.’ इससे पहले शरद पवार ने बुधवार को कहा था कि पार्थ की सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग का कोई महत्व नहीं है.पवार ने पार्थ को ‘अपरिपक्व’करार दिया था और उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में जुबानी जंग शुरू हो गई थी.


 गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को उपनगर बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे. पार्थ 27 जुलाई को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मिले थे और उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.


यह भी पढ़ें-


जजों पर विवादित टिप्पणी करने वाले वकील प्रशांत भूषण अवमानना के दोषी करार, 20 अगस्त को तय होगी सजा



Rajasthan Government Floor Test Live Updates: सीट चेंज को लेकर बोले सचिन पायलट, बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात किया जाता है