Sanjay Raut on Raj Thackeray Ayodhya Visit: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच शिवसेना (Shiv Sena) ने एक बार फिर MNS प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर हमला बोला है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने MNS प्रमुख राज ठाकरे पर उत्तर प्रदेश में अयोध्या के उनके आगामी दौरे को लेकर रविवार को निशाना साधा.
राउत ने कहा कि भगवान राम उन लोगों को आशीर्वाद नहीं देते जो उनके पास 'फर्जी भावनाएं' लेकर और राजनीतिक वजहों से आते हैं. मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का आह्वान करके हाल में विवाद खड़ा करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने एलान किया था कि वह भगवान राम का आशीर्वाद लेने पांच जून को अयोध्या जाएंगे.
संजय राउत का राज ठाकरे पर तंज
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का अयोध्या का दौरा 10 जून के आसपास प्रस्तावित है. उनके साथ महाराष्ट्र और देशभर से शिवसैनिक जाएंगे. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि यह हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि विश्वास का मामला है. समाज के विभिन्न वर्गों ने हिंदुत्व के सच्चे सार को रेखांकित करने के लिए आदित्य ठाकरे को आमंत्रित किया है. भगवान राम उन लोगों को आशीर्वाद नहीं देते हैं जो उनके पास फर्जी भावनाएं लेकर और राजनीतिक वजहों से जाते हैं. ऐसे लोगों को विरोध का सामना करना पड़ता है.
राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का बीजेपी सांसद ने किया विरोध
बता दें, भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया है और आगाह किया है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपमान करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें शहर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. सिंह ने हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया था कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते तब तक उनसे नहीं मिलें.
ये भी पढ़ें: