'त्रिपुरा में BJP ने बहुत उड़ाई रेवड़ी, अब देखते हैं जनता क्या देती...' संजय राउत ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा, पढ़ें
Sanjay Raut On BJP: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कई मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को घेरा है. पढ़ें क्या कुछ बोले...
Sanjay Raut: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से लेकर औरंगाबाद का नाम और असम सरकार के विज्ञापन मामले पर अपनी प्रतिक्रियां दी हैं. उन्होंने एक के बाद मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने त्रिपुरा चुनाव पर बोलते हुए कहा, बहुत रेवड़िया खिलाईं हैं वहां की जनता को अब देखते हैं जनता क्या देती हैं इन्हें.
दरअसल, त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार (16 फरवरी) को वोटिंग जारी है. मतों की गिनती 2 मार्च को होगी. त्रिपुरा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार जोरशोर से किया. बीजेपी के प्रचार को लेकर शिवसेना सासंद संजय राउत ने चुतकी लेते हुए कहा, राज्य में आज चुनाव हो रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा जाकर जनता के सामने बड़ी-बड़ी बातें की है. अब अब देखेंगे वहां की जनता बीजेपी के साथ क्या करती है? उन्होंने कहा, अमित शाह ने त्रिपुरा दौरे के दौरान रेवडियां उड़ाई हैं. मोदी जी रेवड़ी संस्कृति के खिलाफ थे लेकिन त्रिपुरा में सब से ज्यादा रेवड़ी बांटी गई हैं. बहुत बड़ी-बड़ी बातें हुई हैं. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है त्रिपुरा की जनता सोच समझ के निर्णय लेगी.
किसका डर है इन्हें- संजय राउत
वहीं, बीते दिनों केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर धाराशिव करने की मंदूरी दे दी है. वहीं, औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने की मंजूरी अभी प्रक्रिया में है. इस पर संजय राउत ने कहा, औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने में क्या दिक्कत आ रही है? किसका डर है, कौन सा कायदा बीच में आ रहा है? केंद्रीय और राज्य में बीजेपी की सरकार तो दिक्कत किस बात की?
संजय राउत बोले, बीजेपी के नेता ढोंगी हैं. ये सभी ढोंग करते हैं. जब ये सत्ता में नहीं थे और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तो दिल्ली और महाराष्ट्र में जोर-जोर से चिल्ला रहे थे कि औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर क्यों नहीं कर रहे हो. अभी की सरकार में जो पहले चिल्लाने वाले थे वो अब क्या कर रहे हैं? केंद्र में मोदी जी की सरकार है. वहां से निर्णय नहीं हो रहा है में अब भी कहता हू ये ढोंगी हैं. उन्होंने आगे कहा, इलाहाबाद का नाम बदल दिया और भी बहुत से शहरों का नाम बदल दिया लेकिन छत्रपति संभाजीनगर का विचार तब आता है जब सत्ता में नहीं होते हैं. अब सत्ता हैं, हिम्मत है तो कर लो.
असम सरकार के विज्ञापन पर भड़के संजय राउत...
महाशिवरात्रि के अवसर पर असम सरकार शिव भक्तों और पर्यटकों को आमंत्रित कर रही है. इसके लिए सरकार ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पर असम सरकार के विज्ञापन पर संजय राउत ने कहा, पूरे विश्व को मालूम है फिर भी असम के मुख्यमंत्री इस प्रकार का विज्ञापन देते हैं. यहां की सरकार क्या कर रही है?
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री असम में मेहमान बन के बैठे थे अपने 40 खोके वाले विधायक को लेकर. उनकी मेहमान नवाजी तो असम के मुख्यमंत्री ने की थी तो उसके बदले ज्योतिर्लिंग दे दिया क्या? भगवान सब का होता है, इस राज्य का या इस देश का नहीं होता. इस प्रकार से बात करना और सब से बड़ी बात यह की सरकार चुप बैठी है.
(इनपुट- मृत्युंजय सिंह)
यह भी पढ़ें.