PM Modi के काफिले में 12 करोड़ की कार, अब फकीर होने का दावा कैसे? संजय राउत का सवाल
संजय राउत ने पीएम पर को घेरते हुए कहा कि एक तरफ मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल का प्रचार कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ वे खुद ही विदेशी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Sanjay Raut On PM Modi: 5 साल पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने खुद को फकीर बताया था. पीएम मोदी के इसी भाषण का धागा पकड़ते हुए शिवसेना (Shiv Sena) ने PM पर हमला बोला है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सामना (Saamana) के साप्ताहिक रोक-टोक कॉलम में लिखा है कि 28 दिसंबर को देश की मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए खरीदी गई मर्सिडीज गाड़ी की तस्वीरें छापी. गाड़ी की कीमत 12 करोड़ बताई गई. खुद को फकीर और देश का प्रधान सेवक बताने वाले पीएम मोदी ने विदेशी बनावट की इस गाड़ी को लिया है. जिसमें पीएम मोदी की सुरक्षा, आराम इन सभी बातों का ख्याल रखा जाएगा. लेकिन अब इसके आगे खुद को फकीर या प्रधान सेवक ना कहें.
एक तरफ मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल का प्रचार कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ वे खुद ही विदेशी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. सामना में छपे रोक-टोक में पीएम मोदी को आईना दिखाते हुए लिखा है कि पंडित नेहरू ने हमेशा हिंदुस्तान में बनी गाड़ी का इस्तेमाल किया. डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर ने भी भारतीय बनावट की गाड़ी को ही तरजीह दी, ऐसे वक्त जब देश के दो टुकड़े हो चुके थे और जान को सबसे ज्यादा खतरा था. हालांकि यह बात भी सही है सुरक्षा के मद्देनजर ऐसी साहस दिखाने की जरूरत नहीं थी लेकिन इन लोगों ने किया. जिसकी सामना में तारीफ की गई है.
सामना में भले ही इस गाड़ी की कीमत को 12 करोड़ बताया गया हो, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि गाड़ी 4 करोड़ रुपये में खरीदी की गई है. पीएम मोदी के काफिले में शामिल होने वाली नई कार का नाम है S 650 मेबैक. गाड़ी की खास बात है कि 2 मीटर पर हुए 15 किलो के TNT का भी असर इस गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति पर नहीं हो सकता. एके-47 से चलाई गई गोलियां का भी असर इस कार पर नहीं होता. गाड़ी में 360 डिग्री घूम सके ऐसे हाई डेफिनेशन कैमरे लगे हुए हैं. गैस हमले से भी गाड़ी यात्री की सुरक्षा करती है. गाड़ी के इंटीरियर उसे लेकर लेग रूम बैडरूम के अलावा गाड़ी की सीट भी काफी खास बनाई गई है, जो यात्रियों को बैठने के बाद मसाज का आनंद भी देती है.
इससे पहले पीएम मोदी की सुरक्षा में बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियां शामिल थीं. शुरुआती वक्त में मोदी महिंद्रा की स्कॉर्पियो का भी इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने इस नई मर्सिडीज़ गाड़ी का चुनाव किया है.
शिवसेना द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने में बीजेपी ने भी देरी नहीं की है. महाराष्ट्र बीजेपी नेता अतुल भातकालकर ने संजय राउत और शिवसेना को जवाब देते हुए कहा है, मर्सिडीज गाड़ी का चयन एसपीजी के कहने पर किया गया है और यह गाड़ी मोदी के लिए नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षा के लिहाज से ली गई है. ऐसे में संजय राउत जो चेयर उठाने का काम ज्यादा बेहतर करते हैं उन्हें अपने काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है.