शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने राज ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर की गई टिप्पणी का जवाब दिया है. संजय राउत ने कहा है कि, राज ठाकरे को निकाय चुनाव के नतीजों के बाद ही उद्धव ठाकरे के ढ़ाई साल के मुख्यमंत्री पद वाले वादे की याद आ रही है. संजय राउत ने राज ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि, इनकी अकल इतनी देर बाद जाकर खुली है. भाजपा और शिवसेना में क्या हुआ है, वो हम दोनों देख लेंगे. इसमें हमें किसी तीसरे की जरूरत नही है.
महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था है
संजय राउत ने मीडिया से कहा कि, शिवाजी पार्क में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के कार्यक्रम को देखकर लोगों को लगा कि यह भाजपा का कार्यक्रम है. मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की राज ठाकरे की बात पर संजय राउत ने कहा कि, महाराष्ट्र में देश का कानून कायम है. गृह मंत्री सब कुछ कानून के अनुसार करेंगे. पहले ये देखिए कि कौन से बीजेपी शासित राज्यों में अजान बंद हो गई है या मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. यह महाराष्ट्र है और यहां कानून का पालन किया जाता है.
क्या कहा था राज ठाकरे ने
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी के एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि, महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस के साथ जाने के लिए समर्थन नहीं दिया था. उद्धव ठाकरे ने जनता के साथ गद्दारी की है. जनता से गद्दारी करने वाले नेताओं को जनता ही सबक सिखाएगी. राज ठाकरे ने ये भी कहा था कि चुनाव के नतीजों के बाद ही उद्धव ठाकरे और शिवसेना को ढाई साल का सीएम पद का वादा कैसे याद आया. चुनावी मंच पर उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सामने ये बातें क्यों नहीं कहीं. सीएम जनता का पद है, इस पर अकेले में चर्चा का क्या मतलब था.
ये भी पढ़ें
महंगाई को लेकर शरद पवार ने केंद्र को घेरा, कहा- 'पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, मोदी सरकार नाकाम'