उन्होंने कहा, "किसी को भी (रक्षा बलों को छोड़कर) उनकी (वायुसेना के पायलटों) वीरता का श्रेय नहीं लेना चाहिए और किसी को भी इसमें कोई संदेह नहीं करना चाहिए."
बता दें कि पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर भारतीय वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था. वायु सेना के इस हमले में भारी संख्या में आतंकी मारे गए थे.
पिछले सप्ताह बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाले ठाकरे ने यह भी कहा कि उन्होंने यह साफ कर दिया है कि शिवसेना आम जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ाई लड़ती रहेगी.
झारखंडः पाकिस्तानी झंडे वाली शर्ट पहनने पर 5 युवक गिरफ्तार, 11 के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज
पाक को करारा जवाब, पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराया