Shiv Sena Symbol: चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा ठाकरे गुट, राउत बोले- 2000 करोड़ का हुआ सौदा
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह मिलने से उद्धव ठाकरे गुट के नेता लगातार सीएम शिंदे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.
![Shiv Sena Symbol: चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा ठाकरे गुट, राउत बोले- 2000 करोड़ का हुआ सौदा Shiv Sena Symbol Sanjay Raut says Crores deal done to get election symbol and name Election Commission Shiv Sena Symbol: चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा ठाकरे गुट, राउत बोले- 2000 करोड़ का हुआ सौदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/8611cc4ed9021b59032c0a55f838ad181676718040356340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on EC Decision: चुनाव आयोग (Election Commission) ने शिवसेना (Shivsena) का नाम और निशान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट के नाम कर दिया है. इसके बाद से ही महाराष्ट्र में ठाकरे और शिंदे गुट के नेताओं के बीच बयानजाबी जारी है. ठाकरे गुट लगातार चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध कर रहा है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यकीन है चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं. ठाकरे गुट का कहना है कि सोमवार (20 फरवरी) को वह इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इंसाफ की गुहार लगाएंगे.
संजय राउत ने कहा कि यह आंकड़ा 100 फीसदी सच है. जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा. इससे पहले देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था .इससे पहले राउत ने कहा था कि "हमारे पार्टी पर डाका डाला गया है. हम लोग इसकी जांच करेंगे. चोर को पकड़ना होगा. आखिर तीर-कमान का चोर कौन है? हम सब केवल धनुष-बाण चुराने वाले लोगों की जांच कर रहे हैं. यह चोरी उन्हें महंगी पड़ेगी." राउत ने आरोप लगाया है कि यह निर्णय खरीदा हुआ है. चिह्न और नाम असली शिवसेना से छीने गए हैं. यह न्याय नहीं है.
मुझे यकीन है...
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 19, 2023
चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं...
यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है..
जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा.. देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था.@ECISVEEP @PMOIndia pic.twitter.com/qokcT3LkBC
अमित शाह पर राउत का पलटवार
अमित शाह पर पलटवार करते हुए राउत ने कहा कि शाह की बात महाराष्ट्र ने कभी गंभीरता ने नहीं ली है. की जीत और किसकी हार हुई है, वो यहां की राज्य की जनता तय करेगी. हमने पैगासस के बारे में भी सवाल किए थे. सुप्रीम कोर्ट जाकर क्लीन सीट लेकर आएं थे. यहां क्या होता है, यह सभी जानते ही है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सवाल देश के सवाल हैं. इजराइल कंपनी को ठेका दिए जाने, ईवीएम मशीन को हैक किए जा रहे हैं. इन सभी मुद्दे पर सरकार को जवाब देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)