Sanjay Raut Exclusive: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एबीपी न्यूज़ के शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र सरकार में बदलाव का वक्त आ गया है. सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है, बस चल रही है. मुख्यमंत्री बस कुर्सी पर बैठे हैं, कुछ हो नहीं रहा है. महाराष्ट्र में शिंदे सरकार कुछ दिन की मेहमान है. कुछ दिन में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा." उन्होंने कहा, "अजित पवार (Ajit Pawar) में सीएम बनने की क्षमता है."
संजय राउत ने कहा, "मैंने जो लिखा था वो शरद पवार के हवाले से लिखा था. उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक हुई थी जिसमें पवार साहब ने कहा था कि जिस तरह से शिवसेना को तोड़ा गया है उसी तरह से एनसीपी को तोड़ने की कोशिश का जा रही है." संजय राउत ने कहा, "हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में चुनाव हो. असली शिवसेना किसकी है, सब पता चल जाएगा. जनता तय करेगी. हम चुनाव को तैयार हैं. क्या शिंदे तैयार हैं."
"सीएम शिंदे को जाना ही होगा"
उन्होंने कहा, ''सरकार कभी भी जा सकती है. कुछ दिनों की मेहमान है. मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) को तो जाना ही होगा. मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो सरकार चली जाएगी, नई सरकार आ जाएगी. सरकार किसकी बनेगी ये समय बताएगा. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है. हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री समेत 16 विधायक अयोग्य ठहराए जाएंगे. ऐसे समय में सरकार कैसे रहेगी.''
शरद पवार के बयान पर क्या बोले राउत?
शरद पवार ने कहा है कि अगर सही समय पर रोटी नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है, इस पर राउत ने कहा, "रोटी पलटने का समय को तो देश में भी आ रहा है, आप सिर्फ महाराष्ट्र की बात क्यों कर रहे हो. शरद पवार ने शायद अपनी पार्टी के लिए ये बात कही है. ये उनकी पार्टी का सम्मेलन था. अगर वे अपनी पार्टी में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो अच्छी बात है. हम शरद पवार के साथ हैं. देश की बात हो या महाराष्ट्र की अब बदलाव का मौसम आ गया है."
ये भी पढ़ें-