Sanjay Raut Remark Over PM Narendra Modi: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Snajay Raut) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि कोई अमर पट्टा लेकर नहीं आया है, आज मोदी जी हैं, कल कोई और होगा.''


एक हिंदी समाचार चैनल के इंटरव्यू में संजय राउत से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी अजेय है, क्या उन्हें हराने का कोई रास्ता है? जवाब में राउत ने कहा, ''राजनीति में, देश में, युद्ध भूमि में कोई अजेय नहीं होता है. भगवान भी हारे हैं. राजनीति है, हार-जीत होती है, इंदिरा जी भी थीं इतने सालों से, पंडित नेहरू भी थे, लोग आते हैं, लोग चले जाते हैं राजनीति में, कोई अमर पट्टा लेकर नहीं आया है, आज मोदी जी हैं, कल कोई और होगा.''


क्या विरोधी पार्टियों के एकजुट होने पर हार जाएंगे मोदी?


क्या विपक्षी दलों के एकजुट होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार जाएंगे? यह पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा, ''क्यों नहीं हारेंगे.. इंदिरा गांधी भी हार गई थीं, पवार साहब (शरद पवार) भी महाराष्ट्र में हार गए थे, हमने हराया था सबको जब बालासाहेब ठाकरे थे. डेमोक्रेसी है, जनता तय करेगी लेकिन हमको लगता है कि अभी समय आ गया है बीजेपी के हारने का.''


...जब राउत ने की थी पीएम मोदी की तारीफ


बता दें कि 23 मई 2019 को संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा था, ''पूरे देश में अब उनके कद का कोई और नेता नहीं है और आने वाले 25 सालों में न बनने की कोई गुंजाइश दिख रही है.'' यह वही दिन था जिस दिन 2019 के लोकसभा चुनाव की मतगणना की गई थी.


इसी के साथ उन्होंने कहा था कि पूरा देश 'मोदीमय' हो गया है. उस दौरान राउत ने विपक्षी दलों पर निशाना साधाते हुए कहा था कि लोकतंत्र में अपोजिशन जरूरी होता है लेकिन उन पार्टियों को आत्ममंथन करना चाहिए कि जनता ने उन्हें क्यों नकार दिया. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना एनडीए में शामिल थी.


यह भी पढ़ें- Uddhav Vs Shinde: उद्धव ठाकरे को एक और झटका, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और करीबी नेता शिंदे गुट में हुए शामिल