Sanjay Raut Attacks on BJP: शिवसेना के उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. संजय राउत का कहना है कि इंडिया गठबंधन से पहले कहा जाता था कि पीएम मोदी अकेले काफी हैं, लेकिन अब वो अकेले काफी नहीं है बल्कि उन्हें और ज्यादा सपोर्ट की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) पार्टी की तरह और भी पार्टियां बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ेंगी. 


संजय राउत ने क्या कहा


एएनआई से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- 'जब हमने I.N.D.I.A अलायंस का गठन किया तो इन बीजेपी वालों को एनडीए की याद आ गई. हम जब पटना में थे, तब इन लोगों को अचानक याद आया कि हमको भी एनडीए बनाना है. इससे पहले कहा जाता था कि पीएम मोदी अकेले काफी हैं' 






'2024 से पहले बीजेपी भी टूटेगी'


संजय राउत ने आगे कहा कि जिस एनडीए में शिवसेना और अकाली दल नहीं है वो एनडीए नहीं है. शिवसेना और अकाली दल एनडीए की असली ताकत थे. हम ही उनके साथ 25 साल तक रहे हैं बाकी सब आते और जाते रहे हैं, लेकिन ये एनडीए बहुत कमजोर है. इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिर्फ एआईएडीएमके ही नहीं बल्कि और पार्टियां भी बीजेपी से गठबंधन तोड़ेंगी और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी भी डूबेगी. 


यह भी पढ़ें:-


India-Canada Tensions: हरदीप निज्जर के खालिस्तानी आतंकी होने का सबूत देगा भारत, NIA चार्जशीट में छिपी है पूरी 'क्राइम कुंडली'