Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत का मुद्दा गरमाता जा रहा है. शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तुलना ब्रिटिश शासन के जनरल डायर से कर दी है. पंजाब-हरियाणा सीमा के खनौरी बॉर्डर पर झड़प के दौरान 21 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान शुभकरण सिंह के तौर पर हुई है.
संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक जनरल डायर थे, एक जनरल कायर हैं. वो ब्रिटिशों के जमाने के डायर थे, ये बीजेपी के जनरल कायर हैं.' उन्होंने कहा, 'वे किसानों को दिल्ली में नहीं आने दे रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें कायर कहूंगा. ये सिर्फ हरियाणा, पंजाब के किसानों की लड़ाई नहीं है, ये पूरे देश के किसानों की लड़ाई है.' किसान ने एमएसपी समेत खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों पर 'दिल्ली चलो' मार्च का ऐलान किया है.
किसानों को देख रहा पूरा देश: राउत
इससे पहले शिवसेना नेता ने कहा था कि पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से पंजाब के किसान आगे बढ़ रहे हैं. सरकार के साथ चल रही बातचीत फेल हुई है. किसान और महाराष्ट्र के लोग उन्हें देख रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने जब उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया, तो राउत ने उसे कोट करते हुए लिखा, 'जय जवान, जय किसान'.
मुंबई की 50 एकड़ जमीन अडाणी को दी जा रही: संजय राउत
उद्धव ठाकरे ने हाल ही में धारावी टीडीआर को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने इशारों-इशारों में कारोबारी गौतम अडानी पर निशाना साथा था. इस पर संजय राउत ने कहा, 'ये चुनाव की बात नहीं है. जब से देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंद और अजित पवार की सरकार आई है, उसमें ये सवाल उठता है. आपने मुंबई को अडानी को बेच दिया है.'
राउत ने आगे कहा, 'अगर हम ये कहते हैं कि मुंबई को बेच दिया गया है, तो इसमें क्या गलत है. फडणवीस, शिंदे और अजित पवार मुंबई का सौदा करने जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार की मुंबई के गोरेगांव में 50 एकड़ की जमीन है, जिसे अडाणी को दिया जा रहा है.'
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर क्या बोले राउत?
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में बातचीत चल रही है. यहां पर इंडिया गठबंधन के चार दलों के बीच सीट बंटवारा होने वाला है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) और वंचित बहुजन आघाडी शामिल हैं. संजय राउत ने सीट बंटवारे को लेकर कहा, 'महाराष्ट्र में 48 सीटें हैं, जहां जिसकी ताकत है, वो वहां से लड़ेगा. इसमें फॉर्मूले की बात नहीं है. मैं सीट शेयरिंग की बात करता हूं. हम लोग 27 तारीख को बातचीत कर इसका ऐलान करेंगे.'