मुंबई: केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में हुए बड़े फेरबदल के बीच, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि एनडीए ‘मृतप्राय’ है और बीजेपी को इसकी केवल तब याद आती है जब उसे समर्थन की जरूरत पड़ती है.


बीजेपी की लंबे वक्त से सहयोगी होने के बावजूद शिवसेना कई मुद्दों पर बीजेपी के साथ टकराव की स्थिति में रहती है. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शिवसेना के एकमात्र सदस्य के रूप में भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते हैं.


राउत ने कहा, ‘‘बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का अस्तित्व केवल कागजों पर है. जब भी बीजेपी को राष्ट्रपति चुनाव जैसी स्थिति या संसद में कुछ समर्थन की जरूरत होती है तो हमारी याद आती है.’’


राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘एनडीए मृतप्राय है. यह सिर्फ गठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक तक सीमित है.’’ राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘हम मंत्री पद या सत्ता के भूखे नहीं हैं. फेरबदल राजनीतिक कारणों से आंकड़ों का खेल होता है और हम सही समय पर उचित रुख अपनाएंगे.’’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल करते हुए चार राज्यमंत्रियों को कैबिनेट पद से नवाजा और चार पूर्व सरकारी अधिकारियों सहित नौ नए चेहरों को राज्यमंत्री बनाया है.