मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना और अमृता फडणवीस के बीच जंग छिड़ी हुई है. अमृता फडणवीस पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं. दोनों के बीच चल रही इस जंग में एक्सिस बैंक पिस रहा है. अमृता फडणवीस साल 2014 से एक्सिस बैंक की वाइस प्रेसिडेंट हैं और पश्चिम भारत की कॉरपोरेट प्रमुख हैं.
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब 22 दिसंबर को अमृता फडणवीस ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में अमृता फडणवीस ने कहा कि अपने नाम के आगे ठाकरे लगा लेने से कोई ठाकरे नहीं बन जाता है. इसके लिए सच्चा और सिद्धांतवादी होना जरूरी है जो कि परिवार से ऊपर उठकर पार्टी और लोगों की भलाई के बारे में सोचे.
अमृता फडणवीस के इस ट्वीट से शिवसेना भड़क गई. शिवसेना के कई नेताओं ने ट्विटर पर ही फडणवीस को काफी आक्रमक लहजे में जवाब दिया. इसके अलावा शिवसेना की महिला इकाई ने उनके खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन भी किया. इस प्रदर्शन के वीडियो के साथ अमृता फडणवीस ने फिर एक बार शिवसेना पर निशाना साधा और ट्वीट किया - ''दिखाओ चप्पल. फेंको पत्थर. ये तो शौक है पुराना आपका. हम वो शख्स हैं कि धूप में भी निखर आएंगे.''
शिवसेना समर्थकों ने अमृता फडणवीस के इन दोनों ट्वीट को लेकर उनको खूब ट्रोल किया, लेकिन बात सिर्फ ट्रोल तक ही सीमित नहीं रही. अमृता फडणवीस के बयानों का खामियाजा उस संस्थान को भी भुगतना पड़ रहा है जहां वो काम करती हैं. अमृता फडणवीस साल 2014 से एक्सिस बैंक की वाइस प्रेसिडेंट है और पश्चिम भारत की कॉरपोरेट प्रमुख हैं.
गुरुवार को ठाणे महानगरपालिका के मेयर नरेश मस्के जो कि शिवसेना से हैं उन्होंने ये आदेश जारी किया कि महानगरपालिका के सभी कर्मचारियों का बैंक खाता अब एक्सिस बैंक जैसी निजी बैंकों से हटाकर सरकारी बैंकों में खोला जाएगा. उनके इस फैसले को फडणवीस के खिलाफ किए गए पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है. इस बीच ये सवाल भी उठे कि क्या मुंबई पुलिस कर्मियों के खाते भी एक्सिस बैंक में बंद करा दिए जाएंगे और उन्हें सरकारी बैंकों में खोला जाएगा? हालांकि, इस सिलसिले में गृह मंत्रालय का कोई सीधा दखल नहीं रहता. राज्य के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर ये तय करते हैं कि कर्मचारियों का खाता कौन सी बैंक में हो. उनकी ओर से एक्सिस बैंक के खातों को बंद करवाने का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये कोई पहली बार नहीं है कि अमृता फडणवीस खबरों में रही हों. इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ एक वीडियो एल्बम निकाले जाने पर भी वे चर्चा में रहीं. पिछले साल अक्टूबर में जब वे देवेंद्र फडणवीस के साथ एक क्रूज के उद्घाटन के लिए पहुंची तब भी विवाद में आ गईं. उस दौरान उन्होंने बड़े ही खतरनाक ढंग से जहाज के डेक के किनारे आकर सेल्फी ली थी जिससे कि उनके सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने इस खतरनाक ढंग से सेल्फी लेने पर एतराज जताया. इस बारे में जब उनके पति देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अमृता फडणवीस एक स्वतंत्र महिला हैं और उनकी पत्नी होने के बावजूद वह अपने फैसले खुद लेती हैं. इसी साल सितंबर में अमृता फडणवीस फिर एक बार विवाद में आ गईं जब उन्होंने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ द कंट्री कहा".
ये भी पढ़ें-
भावुक विदाई: जोधपुर एयरबेस से आखिरी बार उड़ा मिग-27, करगिल युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका
उत्तर भारत में इस साल बाढ़ के कारण गई 1900 लोगों की जान, 30 लाख से अधिक विस्थापित