मराठा आरक्षण मुद्दे पर शिवसेना ने बीजेपी को चेताया, कहा- सियासी फायदा न उठाएं
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर शिवसेना ने बीजेपी को कहा है कि वह इससे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश न करें. महाराष्ट्र सरकार ने 29 नवंबर को मराठाओं के लिए विशेष रूप से बनाई गई सामाजिक और आर्थिक पिछड़ा वर्ग श्रेणी (एसईबीसी) के तहत 16 प्रतिशत आरक्षण दिया है.
मुंबई: मराठा कोटा बिल को विधानसभा की मंजूरी मिलने के दो दिन बाद शिवसेना ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा कि इस मुद्दे पर सियासी फायदा उठाने की कोशिश न की जाए. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि मराठाओं को 'पूरे सम्मान' के साथ आरक्षण मिलना चाहिए.
बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में शामिल शिवसेना ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बड़ी ही "चतुराई' और धैर्य के साथ मराठा आरक्षण के मुद्दे को संभाला है. संपादकीय में कहा गया है, "मराठा आरक्षण को लेकर सभी राजनीतिक पक्षों को विश्वास में लिया गया है."
इससे पहले 29 नवंबर को राज्य विधानसभा ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठाओं को विशेष रूप से बनाई गई सामाजिक और आर्थिक पिछड़ा वर्ग श्रेणी (एसईबीसी) के तहत 16 प्रतिशत आरक्षण देने के विधेयक को मंजूरी दी थी. इसके बाद इसे शुक्रवार को राज्यपाल विद्यासागर राव ने भी मंजूरी दी.
शिवसेना ने कहा, "हम शुरू से ही कह रहे थे कि मराठाओं को सिर्फ दिखावे के लिए आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिये. उन्हें उनका यह हक सम्मान से मिलना चाहिये और इसमें सियासी नफा-नुकसान देखने की जरूरत नहीं है. कई बार इसका एलान तो कर दिया गया लेकिन बाद में ये मुद्दा ठंडा पड़ गया."
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने पूछा- मनमोहन सरकार ने 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की, क्या आपको पता है?
दोस्ती की मिसालः परिवार के विरोध के बावजूद समरीन अख्तर के लिए किडनी दान करेगी सिख लड़की
देखें वीडियो-