मंदिर ट्रस्ट के एलान का शिवसेना ने किया स्वागत, संजय राउत बोले पीएम मोदी ने उठाया सख्त कदम
अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के पीएम मोदी के ऐलान का शिवसेना ने स्वागत किया है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साहसी कदम उठाया है. शिवसेना भी मंदिर निर्माण में शामिल होगी. उद्धव ठाकरे भी सात फरवरी को अयोध्या जाएंगे.
मुंबई: राम मंदिर ट्रस्ट के एलान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुराने सहयोगी शिवसेना का साथ मिला है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इसका स्वागत करते हुए इसे प्रधानमंत्री मोदी का साहसी कदम बताया है. वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा किए गए एलान का पार्टी स्वागत करती है और मंदिर निर्माण के काम में शिवसेना भी शामिल होगी. संजय राउत ने बताया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सात फरवरी को अयोध्या जा रहे हैं. संजय राउत ने ये भी कहा कि खुद बालासाहेब ठाकरे अगर जिंदा होते तो आज बहुत खुश होते. हमारे भी कई लोगों की जान मंदिर आंदोलन में गई थी.
वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इस पर संभलकर बयान दिया. ज्यादातर नेताओं ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट के एलान में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर वोटों की खेती करने का आरोप लगाया है. मिस्त्री ने कहा, राम मंदिर ट्रस्ट के एलान का मामला अलग है, बढ़िया होता कि मुस्लिम पक्ष को भी मस्जिद के लिए जमीन उसी परिधि में दी जाती, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सीएए हो या एनआरसी जैसे मामलों के जरिए वोटों की खेती कर रहे हैं और उनके पास हिंदू-मुस्लिम के अलावा कुछ नहीं है. वहीं बीजेपी ने मिस्त्री के बयान की निंदा की है.
ये भी पढ़ें
राम मंदिर ट्रस्ट में होगा एक दलित सदस्य, 30 साल पहले भी एक दलित ने रखी थी नींव ‘रिमोट कंट्रोल’ कैसे बना एक सियासी शब्द? ठाकरे से लेकर पवार और सोनिया गांधी तक कर चुके हैं इस्तेमाल