नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल का सियासी दंगल काफी रोचक होने वाला है. अब शिवसेना भी इस सियासी संग्राम में भाग लेने जा रही है. पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने घोषणा की है कि शिवसेना पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ेगी.


संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा, “पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद, शिवसेना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं.”





महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की महाराष्ट्र विकास अघाडी की सरकार चल रही है. अब देखना होगा कि क्या शिवसेना यहां भी कांग्रेस से हाथ मिलाती है या नहीं.


गौरतलब है कि बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन है. टीएमसी ने वाम मोर्चा और कांग्रेस से बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ देने की अपील की थी लेकिन दोनों दलों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी जोर-शोर के साथ चुनावी तैयारियों में जुटी है.


यह भी पढ़ें:


बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल प्लान