मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं हिंदुत्व की विचारधारा को नहीं छोड़ूंगा. हमारी पार्टी हिंदुत्व की विचारधारा के साथ है. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को अपना दोस्त बताया. उन्होंने कहा कि मैंने फडणवीस से बहुत कुछ सीखा.
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ''मैं हिदुत्व की विचारधारा को नहीं छोड़ूंगा. हमारी पार्टी हिंदुत्व की विचारधारा के साथ है. बीते पांच साल मैंने कभी सरकार को धोखा नहीं दिया.''
फडणवीस को लेकर सीएम ठाकरे ने कहा, ''मैं आपको विपक्ष का नेता नहीं कहूंगा, लेकिन आपको जिम्मेदार नेता कहूंगा.'' ठाकरे ने कहा, ''अगर आप हमारे लिए अच्छे होते तो यह सब कुछ (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटना) नहीं होता.''
विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए सीएम ठाकरे ने कहा, ''मैं अभी भी हिंदुत्व की विचारधारा के साथ हूं जिसे मुझसे अलग नहीं किया जा सकता.'' ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर हिंदुत्व को लेकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ''वादे को पूरा करना भी मेरे हिंदुत्व का हिस्सा है. मैं कल भी हिंदुत्व का पालन कर रहा था, आज भी कर रहा हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा.''
मुख्यमंत्री ठाकरे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर मूल विचारधारा हिंदुत्व से दूर हट गई है.
मुख्यमंत्री ठाकरे पर हमला करते हुए फडणवीस ने कहा था, "शिवसेना की हिंदुत्व की विचारधारा अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चरणों में आराम कर रही है. हर कोई अब इसे देख रहा है."
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ''मैंने पूर्व मुख्यमंत्री से बहुत कुछ सीखा है. मैंने कभी सरकार के साथ विश्वासघात नहीं किया. मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा.'' इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने फडणवीस पर निशाना भी साधा था. मुख्यमंत्री ठाकरे ने फडणवीस के चुनाव से पहले किये गये दावे ‘‘मी पुन्हा येईं’’ (मैं वापस लौटूंगा) पर कटाक्ष किया.
ठाकरे सरकार का एलान, स्थानीय लोगों के लिए निजी नौकरियों में तय किया जाएगा 80 फीसदी कोटा
BJP नेता Pankaja Munde ने दिखाए बागी तेवर, जल्द कर सकती हैं बड़ा एलान