कैबिनेट विस्तार से बिफरी शिवसेना, शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होगी शामिल
मुंबई /नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साढ़े तीन साल की सरकार में सबसे बड़े मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं, वो बार बार कहते रहे हैं कि ये सरकार सिर्फ बीजेपी की नहीं, बल्कि एनडीए की सरकार है और गठबंधन के सभी साथी समान हैं, लेकिन इस मंत्रिमंडल विस्तार से शिवसेना नाराज़ नज़र आ रही है.
मंत्रिमंडल विस्तार से ऐन पहले शिवसेना ने एलान किया है कि वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी. कल भी शिवसेना की तरफ से कहा गया था कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
आपको बता दें कि मोदी मिशन 2019 की तैयारी के तहत मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल का सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार आज सुबह साढ़े 10 बजे हो रहा है. ये विस्तार अब तक का सबसे बड़ा होगा क्योंकि इसमें कुल 13 मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं, जिनमें 9 चेहरे बिल्कुल नए होंगे.
इस मंत्रिमंडल विस्तार से पहले 6 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वालों के नाम संजीव बालियान, राजीव प्रताप रूडी, कलराज मिश्रा, फग्गन सिंह कुलस्ते, महेंद्र नाथ पांडेय और बंडारू दत्तात्रेय हैं.
हालांकि, उमा भारती बच गई हैं और वो मंत्री बनी रहेंगी. उमा को लेकर ये अटकलें तेज़ थी कि कैबिनेट से उनकी भी छुट्टी हो सकती है.