मुंबई: बीजेपी ने कल यानी सोमवार को रामनाथ कोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करने की बात पर बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि वह इस बारे में अपना अंतिम फैसला आज बताएगी.
सोमवार शाम माटुंगा में शिवसेना के 51वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर कोविंद को दलित वोट हासिल करने की मंशा से चुना गया है तो शिवसेना उनका समर्थन नहीं करेगी.
ठाकरे ने कहा, हमने कभी किसी को ढाल बनाकर राजनीति नहीं की है. हमने एम एस स्वामीनाथन का नाम सुझाया था ताकि किसानों को फायदा मिल सके. हम हमेशा किसानों के हित के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति पद के दलित उम्मीदवार को लेकर राजनीति करने के प्रयास किये जा रहे हैं. अगर ऐसा है तो हम उनका समर्थन करने में दिलचस्पी नहीं रखते. हम आज राजग उम्मीदवार पर अपना अंतिम फैसला सुनाएंगे.