मुंबई: शिवसेना नेता अनिल परब ने कहा कि पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता चाहते हैं कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें. महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. आदित्य ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य होंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि 29 साल के ठाकरे चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा पार्टी के कुछ नेता उन्हें पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी मान रहे हैं.


परब ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, "कल, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वर्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पार्टी नेता सचिन अहीर, सुनील शिंदे (विधायक) और वर्ली के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि आदित्यजी वहां से चुनाव लड़ें."


अनिल परब ने कहा, "मैंने कहा कि अगर हर कोई चाहता है कि वह वर्ली से चुनाव लड़ें तो हम यह मांग उद्धव साहेब के पास ले जाएंगे, जो इसपर अंतिम फैसला लेंगे." उन्होंने जोर दिया कि अकेले उद्धव ठाकरे पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे.


महाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत, 58 घायल, अमित शाह ने सीएम से बात की


यह भी देखें