Professor Ratan Lal Arrest: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में गिरफ्तार हुए प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ शिकायत करने वालों के नाम सामने आए हैं. प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ शिवाल भल्ला और एडवोकेट विनीत जिंदल ने शिकायत की थी. ये शिकायत 18 मई को की गई थी. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि दो शिकायतें एक ही दिन अलग-अलग व्यक्तियों ने की थीं. चूंकि ये दोनों ही मामले एक ही थे तो किसी एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा सकती है और बाद में शिकायतकर्ताओं को क्लब किया जा सकता है.


तो वहीं इस मामले में डीयू के प्रोफेसर रतन लाल को पुलिस ने आज तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. इसके साथ ही प्रोफेसर की गिरफ्तारी के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर उनको रिहा करने की मांग की.


प्रोफेसर की गिरफ्तारी के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन
प्रोफेसर रतनलाल की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. वामपंथी छात्र संगठन प्रोफेसर के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं. गिरफ्तारी के विरोध में वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएसन के बैनर तले छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने गिरफ्तार प्रोफेसर को तुरंत रिहा करने की मांग की है. इन छात्रों ने प्रोफेसर को तत्काल रिहा करने की मांग करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट फैकल्टी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.


क्या है मामला?
दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग को लेकर एक विवादित पोस्ट कर दिया था. दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर रतन लाल ने सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की तस्वीर के साथ विवादित पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके कारण हिन्दू पक्ष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किए गए इस पोस्ट के खिलाफ वकील विनीत जिंदल ने नार्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिस मामले में शुक्रवार देर शाम प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी की गई. प्रोफेसर रतन लाल हिंदू कॉलेज में इतिहास विभाग में प्रोफेसर हैं.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Mosque: दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल हुए गिरफ्तार, मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग को लेकर की थी विवादित टिप्पणी


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Mosque Case: DU के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर बवाल, प्रोफेसर और छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी