Karnataka: मुरुगा मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति पर लगा पॉक्सो, लोगों को संबोधित करते हुए बोले- हम निर्दोष साबित होंगे
नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे मुरुगा मठ के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है वह पिछले 15 सालों से ऐसे आरोपों का सामना कर रहे हैं.
Karnataka Murugha Math: कर्नाटक (Karnataka) के चित्रदुर्ग स्थित मुरुगा मठ (Murugha Math) के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुगा (Shivamurthy Murugha) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं और उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में मामला दर्ज किया गया है. अपने ऊपर दर्ज हुई मामले को लेकर शिवमूर्ति ने मीडिया और अपने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए कहा कि वह कानून का पालन करने वाले हैं और जांच में सहयोग करेंगे. सूत्रों के मुताबिक पुलिस उनको किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है.
राज्य के प्रमुख और प्रतिष्ठित लिंगायत मठ के पुजारी शिवमूर्ति ने अपने अनुयायियों से कहा कि आप में से कई लोग मेरी तकलीफ को समझ सकते हैं, उसको अपना मानते हैं इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. शिवमूर्ती ने कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम सब इस कठिन परिस्थिति का साहस और धैर्य के साथ सामना करेंगे.
क्या बोले शिवमूर्ती?
शिवमूर्ती ने दावा किया कि ऐसा पहली बार नहीं है कि वह इस परिस्थिती का सामना कर रहे है, उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से उनके खिलाफ ऐसी साजिशें हो रही हैं. सभी आरोपों का तार्किक अंत होगा इसके लिए मुझे आपके सहयोग की आवश्यकता है.
क्या है मामला?
दरअसल शिवमूर्ति मुरुगा समेत पांच व्यक्तियों पर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है और उनके खिलाफ 'बाल यौन अपराध संरक्षण' (पॉक्सो) कानून के तहत मैसूर पुलिस ने दो नाबालिगों की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की है.
क्या है पुलिस की अगली रणनीती?
बताया जाता है कि इन लड़कियों ने यहां गैर-सरकारी सामाजिक संगठन ‘ओडनाडी सेवा समस्थे’ से संपर्क किया था और शुक्रवार रात को परामर्श सत्र के दौरान उन्होंने उनको अपनी आपबीती सुनाई. उसके बाद उस संगठन ने पुलिस से संपर्क किया था. सूत्रों के मुताबिक, मैसुरु पुलिस ने प्राथमिक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली है और अब इस मामले को चित्रदुर्ग में क्षेत्राधिकार वाले थाने को स्थानांतरित किया जाएगा, क्योंकि यह कथित अपराध वहां हुआ है.
AAP MLA Protest: दिल्ली विधानसभा में ही रात काटेंगे आप के सभी विधायक, उपराज्यपाल का करेंगे विरोध
Delhi Excise Case: मनीष सिसोदिया का दावा- 'कल हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है CBI, स्वागत है'