नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव में बड़ी हार के बाद भी समाजवादी पार्टी का पारिवारिक झगड़ा खत्म नहीं हुआ है. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और अखिलेश यादव यादव के चाचा शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने की बात कही है.


शिवपाल यादव की इस नई पार्टी का नाम 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' होगा. इस पार्टी की अगुवाई खुद मुलायम सिंह यादव करेंगे. फिलहाल मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के संरक्षक हैं. पार्टी बनाने की जानकारी देते हुए शिवपाल यादव ने कहा, ''नेता जी को उनका सम्मान वापस दिलाने और समाजवादियों को एक साथ लाने के लिए जल्द ही इस मोर्चे का एलान होगा.''


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी दो गुटों में बंट गयी थी. एक गुट अखिलेश यादव की तरफ था तो दूसरा मुलायम सिंह यादव की तरफ. दोनों गुटों में पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर झगड़ा चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंच गया. अखिलेश यादव का साथ दे रहे थे उनके चाच रामगोपाल यादव तो मुलायम की तरफ भाई शिवपाल यादव थे.


चुनाव आयोग न मुलायम गुट का दावा खारिज करते हुए साइकिल निशान अखिलेश गुट को दे दिया. इसी दौरान अखिलेश गुट ने लखनऊ में एक अधिवेशन बुलाकर अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव को पार्टी का संरक्षक घोषित कर दिया.


चुनाव के देखते मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव के गुट के साथ ही रहने का फैसला किया था. हालांकि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के लिए सिर्फ दो ही रैलियां की थीं.