Omicron के खतरे को लेकर शिवराज चौहान ने की बैठक- राज्य में अभी नहीं लगेंगे कोई नए प्रतिबंध
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कई तरह के निर्णय लिए गए.
Shivraj Singh Chauhan Meeting: कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को देखते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के अन्य कोई प्रतिबंध फिलहाल नहीं लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगी. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अन्य सभी कार्यक्रम अपने तय वक्त के हिसाब से चलते रहेंगे.
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अनावश्यक भीड़ जमा न हो इसके लिए प्रयास किए जाएं. शिवराज चौहान ने कहा कि सूबे में 15 से 18 वर्षों के किशोरों के लिए वैक्सिनेशन कार्यक्रम का अभियान चलाया जाएगा और बुजुर्गो के वैक्सिनेशन को भी गति दी जाएगी.
इस बैठक में 15-18 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन जारी हुई जिसके तहत अब 1 जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. वहीं 3 जनवरी 2021 से टीकाकरण शुरू होगा. बैठक में दी गई जानकारी के मुताबिक किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी.
बैठक में यह भी तय हुआ कि रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप/कोविन पोर्टल पर आधार के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में किसी भी एक का प्रयोग किया जा सकता है. इन परिचय पत्रों में स्कूल का आई कार्ड भी मान्य है. अगर कोई किशोर ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाता है तो उसे रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड मिलेगा. ऐसे में जब वह किशोर वैक्सीन लेने के लिए सेंटर पर जाएगा तो यह रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड बताना होगा. वहीं किशोर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर पंजीयन करवा सकते हैं.