'अगर आप महात्मा गांधी को मारते हैं तो ये जिहाद है', विवादित बयान पर शिवराज पाटिल ने दी सफाई
पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने अपने जिहाद वाले बयान पर अब सफाई दी है. उन्होंने बताया कि उनका उस बयान से क्या मतलब था. जानिए उन्होंने अब क्या कहा है.
!['अगर आप महात्मा गांधी को मारते हैं तो ये जिहाद है', विवादित बयान पर शिवराज पाटिल ने दी सफाई Shivraj Patil clarify his remarks saying Krishna taught lessons of Jihad to Arjun 'अगर आप महात्मा गांधी को मारते हैं तो ये जिहाद है', विवादित बयान पर शिवराज पाटिल ने दी सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/454a40043e30c4025796865c814903ad1666335773634457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivraj Patil Controversial Statement: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता शिवराज पाटिल ने शुक्रवार को अपनी 'जिहाद' टिप्पणी पर सफाई दी. शिवराज पाटिल ने कहा कि जब उन्होंने ये बात बोली कि कृष्ण ने अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया तो उनका क्या मतलब था. उन्होंने कहा, "क्या आप कृष्ण के सबक को अर्जुन के लिए जिहाद कहेंगे? नहीं. मैं यही कह रहा था." उन्होंने कहा कहा यदि आप महात्मा गांधी को मारते हैं, तो यह जिहाद है. उन्हें मारने का कार्य जिहाद है. हालांकि, उन्होंने गीता और श्रीकृष्ण को लेकर जो पहले बयान दिया था उस पर उनकी अपनी पार्टी ने भी उनसे किनारा कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने शिवराज पाटिल की टिप्पणी को निजी करार दिया है.
#WATCH | Former Home Minister Shivraj Patil, attempts to clarify his remarks saying Krishna taught lessons of Jihad to Arjun, says, "If you kill Mahatma Gandhi, it is Jihad. The act of killing him is Jihad" pic.twitter.com/HFCFJbB1KG
— ANI (@ANI) October 21, 2022
क्या बोला था शिवराज पाटिल ने?
शिवराज पाटिल ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था, "जिहाद की बात तब आती है, जब मन के स्वच्छ विचार होने के बाद भी तमाम कोशिशों को करने के बाद कोई समझता नहीं है. तब कहा जाता है कि आपको अगर शक्ति का उपयोग करना है तो करना चाहिए. वो सिर्फ कुरान शरीफ के अंदर नहीं है, वो महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है, उसके अंदर श्रीकृष्ण जी भी अर्जुन को जिहाद की बात कहते है. ये सिर्फ कुरान और गीता ही नहीं बल्कि जीजस ने भी लिखा है."
बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस
शिवराज पाटिल के विवादित बयान पर अब बीजेपी ने भी विरोध जाहिर किया है. बीजेपी ने शिवराज पाटिल के बहाने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है. बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने शिवराज के बयान पर कहा, "कांग्रेस के नेता अकसर इस तरह के बयान देते रहे हैं."
'ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं'
दुष्यंत गौमत यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, "ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. जवाहरलाल नेहरू किताब से लेकर अब तक किस तरह-तरह के विवादित बयान इनकी तरफ से आए हैं ये सबने देखा है. शिवराज गीता में जिहाद की बात करते हैं. गीता सार में अर्जुन को श्रीकृष्ण ने सही राह दिखाकर उनकी दुविधा को दूर किया था. गीता सार में किसी तरह से जिहाद की बात नहीं है."
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने चाय पर बुलाया तो क्या कहेंगे? महात्मा गांधी के पोते बोले- यह नामुमकिन है
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ताजमहल के बंद कमरों को खोलने वाली याचिका, HC के फैसले को बताया सही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)